Dog Birthday Celebration: आमतौर पर इंसान के जन्मदिन पार्टी मनाते और उसमें शिरकत करते लोगों को हम सभी देखते आए हैं, लेकिन एक कुत्ते के जन्मदिन पार्टी मनाने की खबर सामने आई है. बता दें कि इस कुत्ते के जन्मदिन में सैकड़ों लोगों को एंजॉय करते शायद ही कभी देखा या सुना हो. धनबाद के लोयाबाद में एक परिवार ने अपने कुत्ते ऑस्कर का ना सिर्फ केक काटकर जन्मदिन मनाया बल्कि सैकड़ों लोगों को इन्विटेशन कार्ड देकर आमंत्रित भी किया. सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में ऑस्कर ने केक काटा और फिर इस खुशी में लोग डीजे की धुन पर झूमते भी दिखे.


दरअसल संगीता कुमारी को एक साल पहले एक कुत्ता का बच्चा सड़क किनारे पेट्रोल पंप के पास मिला था, जिसकी मां नहीं थी. उन्होंने उस कुत्ते को ना सिर्फ पाला बल्कि आज वही कुत्ता उनके घर का एक सदस्य बन गया, जो हर वक्त उनके साथ रहता है. संगीता और उनके पति संदीप बताते हैं कि यह कुत्ता उनके परिवार का एक सदस्य है जो हर जगह उनके साथ रहता है, क्योंकि आज के दिन ही वह मिला था. उन्होंने बताया कि इस लिहाज से हम अपने घर के सदस्य ऑस्कर का बर्थडे केक काट कर सभी को पार्टी दे रहे हैं.     


पेट्रोल पंप पर मिला ऑस्कर


सुमित्रा कुमारी के अनुसार वो बह मट कुरिया पेट्रोल पंप गई थी जहां उन्होंने देखा कि सड़क के किनारे एक कुत्ता और तीन बच्चे मरे हुए थे. उसके पास आकर उन्होंने देखा कि उनमें से एक बच्चा जिंदा है और वहीं पड़े शव के पास खड़ा है. उन्होंने बताया कि सड़क पर गुजरने के दौरान ये हादसा हुआ होगा अगर देर होती तो शायद वह भी किसी गाड़ी के नीचे आकर मर जाता. उन्होंने बताया कि वहां से गुजर रहे लोग को उसकी कोई परवाह नहीं हुई. उन्होंने बताया कि उसी समय वो उसे अपने साथ ले आईं और उसका नाम ऑस्कर रखा.


Jharkhand News: लातेहार में युवक ने मुंह में डायनामाइट रख खुद को उड़ाया, पत्थर खदान में करता था मजदूरी