Jharkhand News: धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ा फाटक रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई. यह आग अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर लगी. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है. इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है जिनमें दस महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं. इस घटना में 17 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. आग लगने के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चल सका है. यह जानकारी धनबाद के डिप्टी कमीश्नर की ओर से दी गई है.


इस हादसे में 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर आग लगने की यह घटना हुई है, जहां 50 से ज्यादा फंसे लोगों को अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. यह मामला धनबाद के बैंकमोड़ थाना क्षेत्र का है.  


सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख


मामले में राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है. मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है. उन्होंने कहा कि हादसे में घायलों को इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे खुद पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, "धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में आग लगने से लोगों की मृत्यु अत्यंत मर्माहत करने वाली है. जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा हादसे में घायल लोगों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. मैं खुद पूरे मामले को देख रहा हूं. परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. घायलों को शीघ्र चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है."



धनबाद के कुमारधुबी बाजार में लगी थी भीषण आग 


बता दें कि एक दिन पहले 30 जनवरी को धनबाद के कुमारधुबी बाजार में भीषण आग लगी थी, जिसमें 19 दुकानें जलकर राख हो गई थी. फायर ब्रिगेड की तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था. अग्निकांड में भी दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ था.


स्थानीय लोगों ने पहले खुद इस आग को बुझाने की कोशिश की थी, लेकिन आग ने देखते-देखते 19 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से कपड़े की चार दुकानें, दो पूजा भंडार और 13 फल और सब्जी की दुकानें जलकर राख हो गई थी. यह आग कैसे लगी थी, इसका पता भी नहीं चल पाया था. दुकानदारों ने इस घटना के लिए असामाजिक तत्वों के शामिल होने की आशंका जताई थी. इस आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.


ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: केंद्र से मिला पैसा खर्च नहीं कर पाई झारखंड सरकार, रोकी गई पंचायतों को मिलने वाली 800 करोड़ की रकम