Dhanbad Glider Crash: धनबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के साथ ही क्रैश हुआ ग्लाइडर, घर पर गिरा, दो लोग घायल
Dhanbad Glider Crash News: एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही ग्लाइडर में कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई थी. धनबाद शहर की खूबसूरती को आसमान से देखने के लिए ग्लाइडर सेवा शुरू की गई थी.
Jharkhand News: धनबाद स्थित बरवाअड्डा हवाई अड्डा के पास एक निजी घर पर ग्लाइडर क्रेश हुआ. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. दोनों घायलों को शहर के एशियन जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया. हवाई अड्डा से ग्लाइडर के उड़ान भरते ही उसमें कुछ तकनीकी दिक्कत आई और लगभग 500 मीटर की दूरी पर ग्लाइडर क्रेश हो गया. ग्लाइडर नीलेश कुमार नामक शख्स के घर पर जा गिरी जिससे ग्लाइडर चकनाचूर हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन
इस ग्लाइडर के क्रेश होने कि सूचना जैसे ही स्थानीय प्रशासन को लगी, वैसे ही जिला प्रशासन हरकत में आ गई. पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. लोगों ने ग्लाइडर मे फंसे लोगों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से एशियन जालान अस्पताल भेज दिया.
हवाई सैर कराने के लिए शुरू हुई ग्लाइडर सेवा
धनबाद शहर के लोग हवाई सफर का आनंद ले सकें और अपने शहर का नजारा आसमान से देख सकें, इस उद्देश्य से ग्लाइडर सेवा शुरू की गई. इससे पहले भी दो बार लोगों को ग्लाइडर को जरिए इस तरह की हवाई सैर कराई जा चुकी है. हालांकि इस बार ग्लाइडर क्रेश हो जाने से हवाई सैर कर शहर का नजारा देखना मुनासिब नहीं हो सका. घटना कैसे हुई इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. फिलहाल इस मामले कि जांच एयरपोर्ट ऑथोरिटी करेगी.
बता दें कि हाल ही में बालाघाट में एक चार्टर्ड प्लेन क्रेश हुआ था. किरनापुर क्षेत्र के भक्कुटोला के जंगल में चार्टर्ड प्लेन क्रैश क्रैश हुआ था. इस हादसे में पायलट प्रशिक्षक सहित प्रशिक्षु युवती की मौत हो गई थी. यह चार्टर्ड प्लेन लगभग 15 मिनट पहले बिरसी एयरक्राप्ट से उड़ा था. क्रैश होने के बाद एयरक्राफ्ट धू-धू कर जल गया.
ये भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड विधानसभा घेरने जा रहे छात्रों की पुलिस से भिड़ंत, छोड़े गए आंसू गैस के गोले, कई छात्र घायल