Jharkhand: धनबाद में BCCL के गोंदूडीह स्थित आउट सोर्सिंग के पास जमींदोज हुई तीन महिलाएं, रेस्क्यू में जुटी टीम
Dhanbad News: अंचल अधिकारी प्रशांत लायक ने बताया कि बीसीसीएल को रेस्क्यू के आदेश दिए गए. रेस्क्यू टीम और सीआईएसएफ रेस्क्यू में जुटी हुई है. फिलहाल तीनों महिलाओं को निकाला नहीं जा सका है.
Dhanbad landslide News: झारखंड के धनबाद में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां भूमिगत आग से बने गॉफ में तीन महिलाएं जमींदोज हो गई हैं. तीनों महिलाएं छोटकी बोआ गांव की रहने वाली हैं. घटना के बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर कैंप कर रही है. फिलहाल बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कार्य में जुट गई है.
रविवार (17 सितंबर) को दोपहर बीसीसीएल के कुसुंडा कोलियरी क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. यहां गोंदूडीह के पास हिल टॉप आउटसोर्सिंग के ऊपरी हिस्से के पास सड़क पर अचानक गॉफ बन गया, जिसमे तीन महिलाएं जमींदोज हो गई. तीनों महिलाएं आउट सोर्सिंग के ऊपरी हिस्से पर स्थित रास्ते पर जा रही थी, तभी अचानक रास्ते पर गॉफ बन गया और तीनो महिलाएं उसमें समां गई.
रेस्क्यू टीम तुरत लगी राहत बचाव कार्य में
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को खबर किया जिसके बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और अविलंब बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम को राहत बचाव कार्य में लगाया. बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम के साथ सीआईएसएफ की टीम भी हाथ बंटा रही है. रेस्क्यू में बीसीसीएल की पोकलेन मशीन का सहयोग भी लिया जा रहा है. फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन तीनों महिलाओं का अब तक नहीं निकाला जा सका है.
स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुटी
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आस पास के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए. घटना को लेकर लोगों में बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ भारी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों का आरोप है कि पहले ही भू धसान क्षेत्र की भराई और पुनर्वास की मांग की गई थी. लेकिन आज तक कोई प्रशासनिक पहल नहीं की गई. जिस कारण आज यह हादसा हुआ.
क्या कहते हैं धनबाद अंचल अधिकारी प्रशांत लायक
घटना के बाद धनबाद के अंचल अधिकारी प्रशांत लायक ने बताया की जैसे ही घटना की खबर मिली. तुरंत बीसीसीएल को रेस्क्यू के आदेश दिए गए. उन्होंने बताया बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम और सीआईएसएफ रेस्क्यू में जुटी हुई है. फिलहाल तीनों महिलाओं को निकाला नहीं जा सका है. जैसे ही तीनों महिलाओं को निकाला जाएगा उसके बाद जैसी स्थिति होगी उसके अनुरूप प्रशासनिक कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Seraikela Kharsawan: अचानक सादी वर्दी में आम लोगों के बीच पहुंचे एसपी, कहा- 'बेधड़क मुझसे करें शिकायत'