Jharkhand News: झारखंड के धनबाद (Dhanbad) में तोपचांची झील (Topchanchi lake) में रविवार को एक युवक ने झलांग लगा दी. दरअसल, झील के आसपास के कुछ लोगों ने रविवार सुबह तोपचांची झील के ऊपर कुछ कपड़े और जूते पाए. झील के पास मिले कपड़े व जूते से युवक की पहचान तोपचांची निवासी मो इमरान (21) वर्ष के रूप में पहचान हुई. इसके बाद इमरान के परिजन भी झील पहुंचे और उसके समान की पहचान की. वहीं झील में लगातार खोजबीन के बाद भी इमरान का शव नहीं मिला. पुलिस ने गोताखोरों को भी बुलाया, लेकिन वो मौके पर नहीं पहुंचे.


वहीं युवक के परिजनों ने बताया कि, शनिवार रात 12 बजे इमरान घर से अपनी प्रेमिका से मिलने निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. वहीं परिजनों ने आगे कहा कि, यह कहना मुश्किल है कि इमरान के साथ क्या हुआ? ऐसे में आज यानी सोमवार को तोपचांची पुलिस मामले को लेकर आगे की जांच कर रही है. पुलिस इमरान के कपड़े ओर जूते को जब्त कर थाने ले गई. वहीं पुलिस इमरान के दो दोस्तों रुपेश कुमार व पंकज कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इमरान के मित्र ने पुलिस को बताया कि इमरान ने रात को फोन करके बुलाया था. इमरान ने कहा था कि उसे प्रेमिका से मिलने जाना है.


दोस्तों ने रात में छोड़ा था झील के पास
इसके बाद उसके दोनों दोस्तों ने रात के 12 बजे उसे झील के पास छोड़ दिया था. इसके बाद वह कहां गया ये पता नहीं चल रहा है. हालांकि, पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, जब इमरान के कपड़े और जूते झील के पास ही हैं तो वह कहां गया. अगर इमरान ने झील में छलांग लगाई तो उसका शव मिला क्यों नहीं. वहीं पूरा घटनाक्रम गहरे राज में तब्दील होता नजर आ रहा है. हालांकि, झील की गहराई ज्यादा है. ऐसे में अभी गोताखोरों द्वारा तलाश किए जाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इमरान के साथ आखिर क्या हुआ? पुलिस इमरान के दोस्तों के बयान को भी क्रॉस चेक कर रही है.



यह भी पढ़ें: Jharkhand: निलंबित IAS पूजा सिंघल को नहीं मिली जमानत, जेल में गुजारने होंगे चार महीने