Dhanbad: धनबाद में फास्ट फूड खाने से 100 से ज्यादा लोग हुए बीमार, अस्पताल में बेड पड़े कम, जमीन पर इलाज
Jharkhand: धनबाद के भोक्ता मेला में चाट खाने से सौ से अधिक लोग बीमार हो गए. इसमें ज्यादातर बच्चे शामिल है. वहीं जैसे ही एक के बाद एक बीमार को अस्पताल में लाया गया तो एसएनएमसीएच में चीख पुकार मच गई.
Jharkhand News: झारखंड के धनबाद (Dhanbad) जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मातांड मेले में लोगों को फास्ट फूड खाने से फूड पॉइजनिंग हो गई. दरअसल, मेले में बाजारू चीजें खाने से 100 से ज्यादा बच्चे और महिला, पुरुष फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं. इन सबकी हालत गंभीर होने पर इन्हें धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जैसे ही एक के बाद एक बीमार को अस्पताल में लाया गया तो एसएनएमसीएच में चीख पुकार मच गई. मिली जानकारी के अनुसार बलियापुर के कर्मतांड में भोक्ता पूजा का आयोजन किया गया था. इस दौरान वहां मेला भी लगा था, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचे थे.
इस मेले में बच्चों के साथ महिलाओं और पुरुषों ने फास्ट फूट खाया जिसके बाद सभी फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. वहीं देर रात इन लोगों की हालत बिगड़ते देख सभी को धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. धनबाद जिले के सबसे बड़े अस्पताल एसएनएमएमसीएच में बेड कम पड़ गए. वहीं बेड की कमी के कारण जैसे तैसे मरीजों को जमीन पर लिटाकर इलाज किया गया. हॉस्पिटल में हातल ऐसी थी कि, कोई हाथ में सलाइन लेकर खड़ा था, तो कोई खाली बेड की तलाश में भाग दौड़ कर रहा था. वहीं सुबह तक हॉस्पिटल में स्थिति सामान्य नहीं थी.
हॉस्पिटल व्यवस्था की खुली पोल
आपको बता दें कि, एसएनएमएमसीएच हॉस्पिटल में भले ही डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ अपना काम बेहतर तरीके से कर रहे हों, लेकिन अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था की पोल एक रात में ही खुल गई. एक सप्ताह पहले ही कोरोना और भीषण गर्मी को देखते हुए धनबाद डीसी संदीप सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को सभी तरह की कमियों को दूर कर स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने कि हिदायत दी थी. एसएनएमएमसीएच अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे दुरुस्त हो इसको लेकर मॉक ड्रिल भी किया था, लेकिन सारी चीजें खानापूर्ति से ज्यादा कुछ नहीं थी. वहीं डॉक्टरों ने बताया कि सभी मरीजों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई है. भीषण गर्मी में लोगों ने खुले में समय बिताया और फिर चटपटा खाने के चक्कर में लोगों ने खराब खाना खाया, जिससे सभी को फूड पॉइजनिंग हुई है.
Ranchi: नियोजन नीति के खिलाफ CM आवास घेरने की कोशिश, पुलिस का लाठीचार्ज, हिरासत में कई छात्र नेता