Dhanbad News: धनबाद में प्राइवेट बैंक का एटीएम उड़ा ले गए चोर, पुलिस ने गिरिडीह में किया बरामद
Dhanbad ATM Theft: धनबाद में एक एटीएम को अज्ञात चोर चुराकर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने एटीएम को गिरिडीह से बरामद कर लिया है. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी.
Dhanbad Crime News: धनबाद में चोरों के हौसंले मजबूत हैं. उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं है. तोपचांची चौक से एक निजी बैंक की एटीएम मशीन के साथ अज्ञात चोर फरार हो गए थे. चोरों के फरार होने के एक दिन बाद पुलिस ने रविवार को गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका गांव के पास एक सुनसान जगह से एटीएम मशीन को बरामद कर लिया है.
सीसीटीवी से हुई इस बात की पुष्टि
हालांकि चोरों ने एटीएम रूम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को काला कर दिया था, लेकिन यह घटना बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. तोपचांची थाने के प्रभारी अधिकारी जयराम प्रसाद ने कहा, सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज से पता चलता है कि पिकअप वैन में करीब पांच लोग पहुंचे थे. उन्होंने रस्सियों की मदद से मशीन को उखाड़ा और उसी पिकअप में डालकर फरार हो गए.
घटनास्थल थाने से 100 मीटर की दूरी पर स्थित
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल एटीएम मशीन में जो कंपनी पैसे डालती है उसने रविवार शाम तक इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं दी है. इसीलिए अभी ये कह पाना मुश्किल है कि चोरों ने कुल कितनी राशि चोरी की है. आपको बता दें कि घटनास्थल तोपचांची थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है.
ये भी पढ़ें-