धनबाद जिले के सिंदरी स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं कक्षा के 15 वर्षीय छात्र अस्मित आकाश की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. इस संबंध में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि तबीयत बिगड़ने के कारण छात्र की मौत हुई है. मृतक छात्र अस्मित आकाश के पिता ने बताया की स्कूल प्रबंधन से बेटे के तबीयत खराब होने की खबर मिली. लेकिन स्कूल पहुंचने पर देखा कि उनका बेटा बेसुध बेहोश पड़ा था. आनन फानन में वे अपने बेटे को लेकर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच अस्पताल धनबाद पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उनके बेटे की मौत हो गई.


मृतक छात्र के पिता का आरोप है कि स्कूल में उनके बेटे के साथ मारपीट की गई और अस्मित आकाश की मौत हो गई. परिजन इस संबंध में उचित जांच की मांग कर रहे हैं. डी-नोबिली स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि साढ़े दस बजे के करीब क्लास में कुछ छात्रों के साथ नोकझोंक का मामला सामने आया है. लेकिन ऐसी कोई मारपीट नहीं हुई है जिससे किसी की मौत हो. उन्होंने कहा कि जैसे ही दूसरे पीरियड में शिक्षक क्लास में पहुंचे तो सभी छात्र उठे लेकिन अस्मित अपने सीट से नहीं उठा. जब शिक्षक उसके पास पहुंचे तो वह बेहोश पड़ा था. 


Jharkhand Tourism Policy: झारखंड में लागू की गई पर्यटन नीति, जानिए राज्य को कैसे मिलेगा फायदा?


पुलिस कर रही है मामले कि जांच


सिंदरी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. सिंदरी थाना प्रभारी ने बताया कि जिन छात्रों के साथ नोकझोक हुई है उन सभी से पूछताछ की जा रही है. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले पर से पर्दा उठ पाएगा.


ये भी पढ़ें-


Dumka News: झारखंड के दुमका में दर्दनाक हादसा, बांध में डूबने से दो बच्चों की मौत