Dhanbad News: ट्रक ड्राइवर को थप्पड़ मारना सिपाही को पड़ा भारी, चालकों ने माफी की मांग करते हुए जाम किया हाइवे
Jharkhand: धनबाद के जीटी रोड पर चेकिंग के दौरान सिपाही ने ट्रक ड्राइवर को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद बीच सड़क चालकों पुलिस से माफी मांगने की मांग करते हुए हाइवे जाम करने की चेतावनी दी.
Jharkhand News: झारखंड के धनबाद (Dhanbad) जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में ट्रक ड्राइवरों और पुलिस के बीच बवाल हो गया. दरअसल, एनएच पर शनिवार सुबह अवैध कोयला खनन को लेकर गोबिंदपुर अंचल अधिकारी द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान मौके पर तैनात एक पुलिस जवान ने एक ट्रक ड्राइवर को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद तमाम ट्रक ड्राइवर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने लगे. साथ ही माफी मांगने की मांग करते हुए सड़क जाम करने की चेतावनी देने लगे. मामला बढ़ता देख गोबिंदपुर अंचल अधिकारी ने सिपाही की गलती स्वीकार की जिसके बाद आक्रोशित ड्राइवर शांत हुए.
बता दें कि, धनबाद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध कोयला खनन की सूचना पर गोबिंदपुर अंचल अधिकारी ने बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एनएच पर जांच अभियान शुरू किया था. अदिकारी कोयला लदे सभी ट्रकों को रोक कर उनके कागजातों की जांच कर रहे थे. इस दौरान एक पुलिस जवान ने रौब दिखाने के लिहाज से एक ड्राइवर को थप्पड़ मार दिया, जिससे तमाम ट्रक ड्राइवर गुस्सा हो गए. ड्राइवरों का कहना था कि, उनके ट्रक में एक नंबर का कोयला लोड है, जांच में भी सब कुछ सही पाया गया तब सिपाही ने उन्हें थप्पड़ क्यों मारा? इसके बाद ड्राइवर सिपाही द्वारा माफी मांगे जाने की मांग कर सड़क जाम करने की चेतावनी दी. वहीं काफी हो हल्ला और फजीहत के बाद जांच अधिकारी ने सिपाही की गलती स्वीकार की जिसके बाद ट्रक ड्राइवरों ने अपना विरोध बंद किया.
ट्रक मालिकों ने लगाया ये आरोप
ट्रक मालिकों को जैसे ही खबर मिली कि जांच के नाम पर ड्राइवरों के साथ मारपीट की जा रही है. वे लोग भी मौके पर पहुंचे. लोगों ने कहा कि उनके ट्रकों पर लोड कोयला वैध है. सभी कागजातों की जांच भी कर ली गई तो ड्राइवरों के साथ मारपीट करना सही नहीं है. सभी को एक तराजू में तौलना ठीक नहीं है जो अवैध कोयले का कारोबार करते हैं उन पर कार्रवाई करिए, लेकिन अवैध कारोबार वालों के चक्कर में सही लोगों को सताना ठीक नहीं है. वहीं मामला बढ़ते देख जांच अधिकारी ने मौके से निकलने में ही अपनी भलाई समझी और जांच छोड़ लौट गए.