Jharkhand News: झारखंड के धनबाद (Dhanbad) जिले में दो दिनों के भीतर दो लोगों पर हुए जानलेवा हमले से इलाके में सनसनी फैल गई है. दरअसल, बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी गोलीबारी की घटना हुई है. घटना बरवाअड्डा के लोहारबरवा की है गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक फोटो कॉपी की दुकान के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की जिससे इस हमले में एक शख्स गायल हो गया. घायल शख्स को स्थानीय लोगों की मदद से शहर के एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया. वहीं  घायल युवक का नाम रोहित कुमार उर्फ पिंटू बताया जा रहा है. जिसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.


घायल युवक की स्थिति को देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. फिलहाल, बरवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ खुद मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं. पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है साथ ही लोगों से पूरे घटना की जानकारी भी जुटाई जा रही है. आपको बता दें कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह में कल दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने गोलीबारी कर दो लोगों को घायल कर दिया था. जिसमें एक जमीन कारोबारी राजकुमार की मौत हो गई थी, जबकि एक को गंभीर हालत में एसएनएमएमसीएच अस्पताल से रिम्स रांची रेफर कर दिया गया था.


दिन ब दिन बेखौफ होते जा रहे हैं अपराधी
कल की गोलीबारी और हत्या मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. वहीं 24 घंटा बीत जाने के बावजूद पुलिस को अपराधियों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल सका है. इसी बीच गुरुवार को दूसरे दिन फिर से सरेशाम हथियारबंद अपराधियों ने गोलीबारी कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए एक शख्स रोहित कुमार को गोली मार दी. गोलीबारी के कारणों को फिलहाल पता नहीं चल सका है. कल बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह में हुई गोलीबारी और हत्या मामले में पुलिस अभी तक अपराधियों कि शिनाख्त नहीं कर सकी है. जिसके विरोध में गुरुवार को मृतक के परिजनों सहित स्थानीय ग्रामीणों ने बरवाअड्डा थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया था. 



Dhanbad News: धनबाद में जमीन कारोबारी की हत्या के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा, हाईवे जामकर की नारेबाजी