Jharkhand News: झारखंड के धनबाद (Dhanbad) जिले के कतरास में शनिवार को एक ई-रिक्शा की बैटरी की चोरी को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद जिला मुख्यालय से करीब 29 किलोमीटर दूर कतरास थाना अंतर्गत तीन इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी. बता दें कि, धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने शनिवार को अगले आदेश तक कतरास थाना क्षेत्र के कैलूडीह, छाताबाद और आकाश किनारी इलाके में धारा 144 लगा दी.


पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को हुई झड़प में 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जबकि अब तक 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है. बाघमारा की पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) निशा मुर्मू ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. सूचना के अनुसार, हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हिंसा को रोकने के लिए लाठीचार्ज के इस्तेमाल से इनकार किया है. पुलिस ने बताया कि कैलुडीह निवासी जनार्दन यादव के ई-रिक्शा की बैटरी चोरी होने की वजह से इलाके में हिंसा भड़की थी.


CCTV फुटेज के आधार पर शिकायत दर्ज
वहीं सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर जनार्दन और उनके बेटे ने कतरास थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि धनबाद के कतरास के कैलुडीह खटाल में गुरुवार की रात जनार्दन यादव के ई-रिक्शा की बैट्री का चार्जर चोरी हो गया. इसका आरोप जनार्दन ने दूसरे समुदाय के लोगों पर लगाया, जिसके बाद सांप्रादायिक विवाद भड़क उठा था. वहीं इस दौरान दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए, जबकि कई पुलिस जवान व पदाधिकारियों को भी चोटें आयी हैं. इस पत्थरबाजी में कतरास पुलिस की गाड़ी सहित तीन ई-रिक्शा, दो टेंपो, एक मालवाहक वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.


यह भी पढ़ें- Opposition Parties Meeting: BJP नेता का विपक्षी एकजुटता पर तंज, बोले- 'वहां सिर्फ परिवारवादी नेताओं की ही चलेगी, सेल्फ मेड इंसान...'