Jharkhand News: झारखंड के धनबाद (Dhanbad) जिले के कतरास में शुक्रवार को ई-रिक्शा की बैटरी का चार्जर चोरी होने के बाद छाताबाद केलूडीह खटाल में दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प हो गई. वहीं इस झड़प के बाद पूरे इलाके में धारा 144 लागू होने की वजह से आज यानी शनिवार को भी घटनास्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है. मुख्यालय से आयी फोर्स के साथ बाघमारा अनुमंडल पुलिस के जवान तैनात हैं. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षो से लगभग 30 लोगों को गिरफ्तार किया है.


वहीं धनबाद के एसएसपी ने बताया कि, धनबाद में कल एक ई-रिक्शा की बैटरी की कथित चोरी को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हो गई. वहीं झड़प के दौरान पथराव हो गया जिसके बाद इलाके में कल धारा 144 लगाई गई जो अभी भी जारी है. वहीं दोनों पक्षों के करीब 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. स्थिति अब शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. वहीं बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू इलाके की हलचल पर पैनी नजर बनाये हुए हैं. साथ ही इलाके के साथ पुलिस कार्रवाई की भी पल-पल की जानकारी ले रही हैं. कतरास सर्किल इंस्पेक्टर पीके झा, कतरास थानेदार रणधीर सिंह घटनास्थल पर कैम्प किए हुए हैं.


क्या है पूरा मामला?
गुरुवार की रात लगभग 11.20 बजे जनार्दन यादव के ई-रिक्शा की बैटरी चार्जर चोरी हो गई. वहीं चोरी की घटना पास के परमानंद की राशन दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोगों का चेहरा दिखाई दिया. इसको लेकर शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे शमशाद उर्फ बबलू अंसारी की कैलुडीह स्थित राशन की दुकान में जाकर एक युवक से जनार्दन के लोग पूछताछ कर रहे थे. इसी बीच दोनों पक्षों में मारपीट हो गई और मारपीट खूनी झड़प में बद गया.


वहीं घटना की सूचना पाकर कतरास पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को शांत करा कर मामले को काबू में किया. इसके बाद छाताबाद में एक पक्ष के लोग सड़क पर उतर आये. उन लोगों ने घटना के विरोध में छाताबाद मुख्य मार्ग में वार्ड दो के पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान व समाजसेवी मो. शहाबुद्दीन का पुतला दहन कर विरोध जताया. सड़क पर उतरे लोग इन दोनों पर मामला शांत नहीं कराने का आरोप लगा रहे थे. इससे छाताबाद में एक बार फिर दोनों पक्षों में तनाव हो गया और लोग आमने-सामने हो गये. पुलिस की टीम ने लोगों को शांत किया और उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.


पत्थरबाजी से कई लोग घायल
चेतावनी के बद भी पुलिस के सामने ही बम, पत्थर चले. वहीं पत्थरबाजी से पूरा रास्ता पट गया था. इस दौरान दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए, जबकि कई पुलिस जवान व पदाधिकारियों को भी चोटें आयी हैं. इस पत्थरबाजी में कतरास पुलिस की गाड़ी सहित तीन ई-रिक्शा, दो टेंपो, एक मालवाहक वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. स्थिति नियंत्रण में करने के लिए कतरास-फुलारीटांड़ मार्ग के भटमुड़ना व छाताबाद पुल के पास पुलिस ने बेरियर लगा दिया है, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है.







यह भी पढ़ें- Opposition Parties Meeting: BJP नेता का विपक्षी एकजुटता पर तंज, बोले- 'वहां सिर्फ परिवारवादी नेताओं की ही चलेगी, सेल्फ मेड इंसान...'