Jharkhand News: झारखंड से राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से कैश मिलने को लेकर कांग्रेस को लगातार घेरा जा रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसका जवाब देना पड़ेगा. कानून पीछा नहीं छोड़ने वाला है. वहीं कांग्रेस पर खड़े हुए सवालों को लेकर झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि धीरज साहू से स्पष्टीकरण मांगा गया है. ये उनका निजी मामला है, इसका कांग्रेस से कोई लेना देना नहीं है. वे खुद इसपर स्पष्टीकरण देंगे.
‘धीरज साहू को पार्टी को भी देना होगा जवाब’
अविनाश पांडे ने कहा कि पार्टी भी जानना चाहती है कि इतनी रकम कहां से आई. धीरज साहू को स्वंय पार्टी को भी इसका स्पष्टीकरण देना होगा. वहीं झारखंड प्रभारी ने कहा कि इनकम टैक्स और संबंधित एजेंसी की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया जाता तब तक टीका-टिप्पणी करना सही नहीं होगा. अविनाश पांडे ने कहा धीरज साहू का झारखंड में लंबे समय से व्यापार चल रहा है. उनके परिवार के कई लोग व्यापार में शामिल है. जब तक इनकम टैक्स और संबंधित विभाग कुछ स्पष्ट नहीं करता तब तक इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता.
धीरज साहू की पुरानी पोस्ट भी वायरल
राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से कैश मिलने की कार्रवाई के बाद अब उनकी नोटबंदी के समय एक्स पर की गई एक पोस्ट भी वायरल हो रही है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि नोटबंदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था की कमर को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया है. नोवटबंदी ने अपने एक भी लक्ष्य को पूरा करने की बजाय देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करने का काम किया.
राहुल गांधी के साथ पुरानी फोटो भी वायरल
धीरज साहू पर कार्रवाई के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उनकी एक पुरानी फोटो भी वायरल हो रही है. जिसको लेकर कांग्रेस लगातार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई है.
यह भी पढ़ें: Dhiraj Sahu: 'गांधी परिवार के लिए रखे गए थे पैसे', कांग्रेस सांसद धीरज साहू मामले में बीजेपी विधायक का दावा