Jharkhand News: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़ी कंपनी बौध डिस्टिलरीज पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. अब तक विभाग को 200 करोड़ से अधिक कैश मिला है. ये कैश अलग-अलग अलमारियों में तह कहकर रखे गए थे. छापेमारी की तस्वीर सामने आने के बाद आम से लेकर खास लोग हैरान हैं. वहीं, इस पर बीजेपी के राज्य स्तरीय और केंद्र स्तरीय नेताओं की प्रतिक्रिया है. साथ ही कांग्रेस नेताओं का भी बयान आया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है. आइए जानते हैं किसने क्या कहा...
पीएम नरेंद्र मोदी
देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें... जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है.
गृह मंत्री अमित शाह
मैं देश की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं. भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा. वो कितना भी बड़ा व्यक्ति है वो उसको दंड मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
भ्रष्टाचारियों पर करवाई होगी जो भी भ्रष्टाचार करेगा उसपर एजेंसियां कार्यवाई करेंगी.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
मोहब्बत की दुकान पर भ्रष्टाचार का कारोबार चल रहा है.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे
जो रेड पिछले 3 दिन से चल रही है उसमें 290 करोड़ रुपए की गिनती हो चुकी थी 8 लॉकर खुलना बाकी हैं. 10 कमरे खुलने बाकी हैं. ये संख्या अगर 500 करोड़ तक चली जाए तो आश्चर्य नहीं होगा. संपत्ति भी हजारों करोड़ की होगी. कांग्रेस ने पूरे देश के अर्थतंत्र को खोखला बना दिया है. ये पैसा एक आदमी का नहीं होगा. ये कांग्रेस का पैसा हो सकता है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव
पैसे मिले हैं तो जांच का विषय है. पैसे कहां से आए किसके हैं.. जांच हो कार्रवाई हो.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
कांग्रेस ने आखिर कहां-कहां काली कमाई और नोट छिपा रखे की है?
राहुल गांधी और सोनिया गांधी बार-बार नोटबंदी के खिलाफ क्यों बोलते हैं?
झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव
कांग्रेस के ही नेताओं से जुड़ी जगहों पर ही छापेमारी क्यों हो रही है?
झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर
साहू एक बड़े बिजनेस मैन है उनके यहां पैसे नही मिलेंगे तो किसके घर पर मिलेंगे. क्या अडानी और अंबानी के यहां पैसे नहीं मिलेंगे?
ये भी पढ़ें- IT Department Raids: बौध डिस्टिलरीज पर IT की छापेमारी का तीसरा दिन, जब्त किए गए नोटों की गिनती अभी भी जारी