Jharkhand News: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू ईडी के सामने पेश, जांच एजेंसी करेगी पूछताछ
Dhiraj Sahu Appears in ED Office : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू रांची में ईडी ऑफिस पहुंचकर केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश हुए. ईडी ने उन्हें 8 फरवरी को समन भेजा था.
Dhiraj Prasad Sahu Appears ED Office: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस (Congress) सांसद धीरज प्रसाद साहू (Dhiraj Prasad Sahu) रांची में ईडी (Enforcement Directorate)ऑफिस पहुंचकर केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश हुए. हाल ही में दिल्ली (Delhi) में झारखंड (Jharkhand) के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के आवास से बरामद बीएमडब्ल्यू कार के मामले में ईडी ने उन्हें गुरुवार (8 फरवरी) को समन भेजा था. केंद्रीय जांच एजेंसी ने कांग्रेस सांसद को शनिवार पूछताछ के लिए बुलाया था. वो एजेंसी के सामने पेश हुए.
धीरज प्रसाद साहू से होगी पूछताछ
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा था कि केंद्रीय जांच एजेंसी हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के कथित संबंधों और एक बीएमडब्ल्यू एसयूवी को लेकर पूछताछ की इच्छुक है. यह गाड़ी हाल ही में जांच एंजेसी ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के आवास से जब्त की थी. सोरेन के आवास से बरामद कार धीरज साहू के मानेसर स्थित एक फर्म पर रजिस्टर है.
#WATCH | Ranchi: Congress MP Dhiraj Prasad Sahu appears before ED in connection with money laundering case pic.twitter.com/3NOkXZ82zT
— ANI (@ANI) February 10, 2024
हेमंत सोरेन हैं ईडी की हिरासत में
बता दें कि, पिछले साल दिसंबर में आयकर विभाग ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के झारखंड स्थित ठिकानों पर छापा मारा था. इस छापेमारी में 351 करोड़ रुपये नगद और बेहिहासब अकूत संपत्ति के बारे में जानकारी पता चली थी. ये छापेमारी 10 दिनों तक चली थी. इसमें 40 नोट गिनने वाले मशीनें भी उपयोग की गई थीं. गौरतलब है कि ईडी ने हेमंत सोरेन कथित जमीन घोटले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग मामले में गिरफ्तार किया है. वो फिलहाल केंद्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में हैं. उनसे पूछताछ जारी है.