Jharkhand News: जमशेदपुर कांग्रेस सांसद धीरज साहू (Dhiraj Sahu) के ठिकानों से तीन सौ करोड़ से अधिक की राशि बरामद होने पर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने इस मामले में शनिवार को प्रेस को संबोधित किया. इस दौरान विधायक सीपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता के यहां पैसा मिलना आश्चर्य की बात नहीं है. कांग्रेस का मतलब करप्शन है. अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) इस मामले की जांच करे. 


सीपी सिंह ने कहा कि ''कांग्रेस पार्टी के नेताओं के यहां से पैसा मिलना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलना आश्चर्य की बात है. आजाद भारत के इतिहास में यह पहली घटना है जब 300 करोड़ से अधिक की नकद राशि इनकम टैक्स के द्वारा बरामद की गई है. विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह राशि झारखंड के लूट-खसोट का है जो नकली गांधी परिवार के लिए रखे गए थे, जिसे दिल्ली पहुंचाने की योजना थी. इसी बीच आयकर विभाग को भनक लगने पर यह कार्रवाई की गई और पैसे बरामद किए गए.''


सीपी सिंह ने लगाया यह आरोप
बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि संभावना यह भी है कि पैसा छत्तीसगढ़ में त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में विधायकों की 'खरीद पॉलिटिक्स' और रिजॉर्ट पॉलिटिक्स' के लिए रखा गया था. सीपी सिंह ने कहा कि अब यह मामला ईडी का बनता है. ईडी इस मामले में हस्तक्षेप कर इसकी विस्तृत जांच करें और एक-एक पैसे का हिसाब कर इसका खुलासा करें. सीपी सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का स्पष्ट कहना है कि जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी जी की गारंटी है. 


बीजेपी सांसद ने की धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग
वहीं, सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में भ्रष्टाचार और लूट शामिल है. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए संकल्पित है. पीएम नरेंद्र का संकल्प है "न खाएंगे, न खाने देंगे और जिन्होंने भी जनता का पैसा खाया उसको भी बाहर निकालेंगे." सांसद विद्युत महतो ने कहा कि यह भी चर्चा है कि झारखंड के लूट का पैसा ओडिशा क्षेत्र को सुरक्षित मानकर वहीं गाड़ियों में भरकर ले जाया जाता रहा है. यह भ्रष्टाचार कोई साधारण नहीं है जिसकी गहन जांच होनी चाहिए. बीजेपी मांग करती है कि भ्रष्टाचार में आकंठ लिप्त सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी हो, उनकी कड़ाई से पूछताछ हो. 


ये भी पढ़ें- Dheeraj Sahu: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के पास मिले कैश मामले पर बीजेपी हमलावर, जानें- पीएम मोदी समेत किस नेता ने क्या कहा?