Jharkhand Lok Sabha Election 2024: धनबाद के BJP उम्मीदवार ढुलू महतो ने सरयू राय को भेजा कानूनी नोटिस, क्या है पूरा विवाद?
Jharkhand Lok Sabha Chunav 2024: धनबाद से बीजेपी के उम्मीदवार ढुलू महतो ने सरयू राय को कानूनी नोटिस भिजवाया है. इस पर सरयू राय ने ढुलू महतो को अपने खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने की चुनौती दी.
Jharkhand Dhanbad Lok Sabha Election 2024: झारखंड में धनबाद से लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार ढुलू महतो ने अपने खिलाफ 50 मामले लंबित होने के जमशेदपुर (पूर्व) के विधायक सरयू राय के आरोप के लिए उन्हें सोमवार को कानूनी नोटिस भिजवाया. ढुलू महतो के वकीलों ने यह जानकारी दी.
दूसरी तरफ सरयू राय ने बाघमारा के विधायक महतो को अपने खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने की चुनौती दी. महतो के वकील नीरज कुमार बिशियार ने कहा कि सरयू राय का यह दावा तथ्यात्मक रूप से गलत और निराधार है कि महतो के खिलाफ अलग-अलग अदालतों में 50 आपराधिक मामले लंबित हैं.
‘कानूनी नोटिस भेजना एक चुनावी चाल’
सरयू राय की तरफ से कहा गया है कि ढुलू महतो की तरफ से कानूनी नोटिस भेजना एक चुनावी चाल है. अगर हिम्मत है तो मानहानि का मुकदमा दर्ज करें. सरयू राय ने कहा ढुलू महतो अपने ऊपर लगे अपराधिक मुकदमों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए साजिश रच रहे हैं. इसको वे सफल नहीं होने देंगे और इसका पर्दाफाश करके रहेंगे. सरयू राय की तरफ से कहा गया कि कानूनी नोटिस में उन्हें सामंति मनोवृति और पिछले समुदाय और गरीब विरोधी मानसिकता का बताया है.
‘पंपलेट और पोस्टर बनाकर चौराहे पर लगवा देंगे’
जमशेदपुर पूर्व से विधायक सरयू राय ने कहा कि जो आरोप ढुलू महतो पर लगे हैं, उससे जनता को भी अवगत होना चाहिए. इसलिए वो धनबाद लोकसभा क्षेत्र के चौक-चौराहे पर पंपलेट और पोस्टर बनवाकर लगा देंगे. इसमें उन घटनाओं का भी जिक्र किया जाएगा, जिसमें ढुलू महतो ने न केवल पिछड़ा वर्ग पर बल्कि सजातिय समुदाय पर भी अत्याचार किया.
ढुलू महतो ने कानूनी नोटिस के माध्यम से क्या कहा?
ढुलू महतो की तरफ से सरयू राय को भेजे गए कानूनी नोटिस में उसपर झूठे और मनगढ़त आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है. अगर सरयू राय अपने आरोपों को वापस नहीं लेते तो उनपर मानहानि का मामला दर्ज करवाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: निशिकांत दुबे का बड़ा दावा, 'गोड्डा सीट पर आलमगीर आलम, इरफान अंसारी ने चुनाव...'