देश भर में बीते एक हफ्ते से कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में भारी वृद्धि हुई है. आमजन के साथ-साथ कई वीआईपी भी इस संक्रमण के चपेट में आए हैं. सरकार लगाातर लोगों से अपील कर रही है कि सभी कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) का पालन करें. कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क लगाए रखना भी अनिवार्य है लेकिन झारखंड में जमाताड़ा से कांग्रेस विधायक (Jamtara Congress MLA) और डॉक्टर इरफान अंसा (DR. Irfan Ansari) का कहना है कि 'लंबे समय तक मास्क का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.' इतना ही नहीं विधायक ने कोविड की जांच की प्रक्रिया पर भी संदेह जारी किया.
विधायक ने कहा 'एक MBBS डॉक्टर के तौर पर मैं यह कहना चाहूंगा कि लंबे समय तक मास्क का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहन सकते हैं. कोविड-19 की तीसरी लहर के दौरान परेशान होने की जरूरत नहीं है.'
दरअसल, पत्रकारों ने अंसारी से राज्य में कुछ नेताओं के संक्रमित होने पर सवाल पूछा. इसके जवाब में अंसारी ने कहा- ज्यादा मास्क नहीं पहनना चाहिए...सही बता रहे हैं.... मैं यह विधायक नहीं डॉक्टर के तौर पर नहीं कह रहा हूं. आप सांस ले रहे हैं... कार्बन डाइऑक्साइड इनहेल कर रहे हैं... क्या है यार...' अंसारी ने कहा 'थर्ड फेज में ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है. मेरे परिजन भी बीमार थे. जांच कराइए, पॉजिटिव आ जाएगा.... फिर कराइए निगेटिव आ जाएगा...इसका क्या वैल्यू है?' उन्होंने कहा- लक्षण है....दो तीन दिन में खत्म हो जाएंगे.'
बता दें सोमवार को राज्य में 4 हजार 482 नए केस पाए गए थे. इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 61 हजार 109 हो गई है. इसके साथ ही 2 लोगों की मौत भी हुई. मंगलवार को अकेले राजधानी रांची में 1,500 से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट किए गए और 2 लोगों की मौत भी हुई.