Jharkhand News: झारखंड के दुमका में एक व्यक्ति की संदिग्ध रूप से हत्या करने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधी ने गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना तालझारी थाना क्षेत्र के सहारा गांव की बताई जा रही है. इस घटना स्थल के कुछ ही दूरी पर पुलिस गस्त लगा रही थी. दिलीप शाह नामक व्यक्ति का शव पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पिता ने ससुराल वाले पर साजिश कर पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है. 


गोली लगने की आवाज किसी ने नहीं सुनी
दरअसल, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस के मुताबिक गोली चलने की आवाज किसी ने नहीं सुनी है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं मृतक के पिता ने दिलीप के ससुरालवालों पर ही हत्या का आरोप लगाया है. सहारा बाजार में शुक्रवार की देर रात रोने धोने की आवाज मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में दिलीप शाह का शव बरामद किया. पुलिस के अनुसार मृतक दिलीप शाह के सीने में गहरा छेद है. 


घटना रात के करीब 1:30 बजे की बतायी जा रही है. घटना के समय तालझारी पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर सहारा चौक पर तैनात थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय दिलीप शाह बिहार के बांका जिला के जगन्नाथपुर गांव का रहने वाला था.


करीब 20 साल पहले उसकी शादी सहारा गांव में हुई थी और वह दामाद के रूप में सहारा में ही रह रहा था. दिल्ली कुछ दिनों पहले दिल्ली काम करने गया था और 2 दिन पहले ही वह दिल्ली से लौटा था. मृतक के पिता तेज नारायण शाह ने मृतक दिलीप के ससुरालवालों पर ही हत्या का आरोप लगाया है. पिता तेज नारायण शाह का कहना है कि जमीन हड़पने को लेकर ससुराल के सभी लोगों ने मिलकर उसके पुत्र को जान से मार दिया.


Jharkhand: शिलान्यास कार्यक्रम में अर्जुन मुंडा का नाम 'छोटे अक्षर' में देख बिफरी BJP, झामुमो MLA दशरथ गागराई से हाथापाई


पुलिस कर रही है जांच
वही जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे और मामले के संबंध में छानबीन की. एसडीपीओ ने बताया कि युवक की संदिग्ध मौत हुई है. घटनास्थल पर मिले साक्ष्य और मृतक के शरीर के अन्य जगहों पर खून का कोई निशान नहीं था. साथ ही कुछ कदम की दूरी पर मौजूद गश्ती दल ने भी किसी प्रकार की गोली या बम चलने की कोई आवाज नहीं सुनी है. घटना किन कारणों से हुई फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.