झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) में 12वीं की छात्रा अंकिता हत्याकांड (Ankita Murder Case) को लेकर पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है. पुलिस ने आरोपी शहारुख के दोस्त नईम अंसारी उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि इस लड़के ने ही शाहरुख को पेट्रोल दिया था, जिसे उसने अंकिता के उपर डालकर आग लगा दी थी. आरोपी शाहरुख को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि हत्याकांड के दूसरे आरोपी नईम उर्फ छोटू खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया है.


इस हत्याकांड को लेकर झारखंड के मुख्यंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में मारी गई छात्रा अंकिता के परिजनों को झारखंड सरकार द्वारा 10 लाख का मुआवजा देना का एलान किया है. इसके साथ ही सीएम सोरेन ने कहा है कि इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं अंकिता हत्याकांड को लेकर सीएम सोरेन ने ट्वीट कर लिखा-अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि. अंकिता के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है. पुलिस महानिदेशक को भी उक्त मामले में एडीजी रैंक अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है.


अंकिता हत्याकांड: रघुवार दास बोले- शर्मसार हुआ झारखंड, लव जिहाद के माध्यम से डेमोग्राफी बदलना चाहते हैं संप्रदाय विशेष के लोग


बता दें कि दुमका में 23 अगस्त को अंकिता नाम की 12वीं की एक छात्रा पर उसी के मोहल्ले के लड़के शाहरुख ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. आग लगने के बाद अंकिता 90 फीसदी झुलस गई थी और छात्रा को इलाज के लिए  रिम्स रांची में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं छात्रा की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने दुमका में सड़कों पर उतरकर विरोध करते हुए शहर की दुकानें बंद कर दी. वहीं प्रशासन द्वारा शहर में धारा 144 लागू करते हुए और दुमका शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.


Jamshedpur: रुपये के लेन-देन को लेकर भिड़े बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता, कई लोग हुए चोटिल