Dumka Death Case: दुमका हत्याकांड में पुलिस ने पीड़िता के परिवार को सौंपा 10 लाख का चेक, CM सोरेन ने किया था एलान
Dumka News: दुमका के अंकिता हत्याकांड में डीसी और एसपी ने पीड़िता के घर जाकर उसके परिवार से मुलाकात की है. इसके साथ ही अंकिता के पिता को उन्होंने 10 लाख की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा है.
Ankita Murder Case: झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) में अंकिता हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने परिवार को 10 लाख का मुआवजा देने का एलान किया था. वहीं अब दुमका के डीसी और एसपी ने पीड़िता के घर जाकर अंकिता के पिता को 10 लाख का मुआवजे का चेक सौंपा है. बता दें कि दुमका में 12वीं की छात्रा अंकिता पर उसके ही मोहल्ले के युवक शाहरुख ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, इसके बाद छात्रा की इलाज के दौरान रांची रिम्स में मौत हो गई थी.
छात्रा की मौत के बाद काफी हंगामा हुआ और पुलिस ने इस मामले में आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं आज सोमवार को पुलिस ने अंकिता हत्याकांड के दूसरे आरोपी और शाहरुख के दोस्त नईम उर्फ छोटू खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. नईम को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार नईम उर्फ छोटू खान ने ही शाहरुख को पेट्रोल लाकर दिया था.
इसके साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामले पर ट्वीट कर लिखा- अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि. अंकिता के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है. पुलिस महानिदेशक को भी उक्त मामले में एडीजी रैंक अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है.
वहीं इस घटना को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि इस घटना पर दुखी और शर्मिंदा हैं. हम अपनी बहन को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे थे लेकिन हम उसे बचा नहीं पाए. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस घटना के लिए निंदा भी छोटा शब्द है क्योंकि अगर मेरा वश चलता और मैं संवैधानिक पद पर नहीं होता तो मैं आरोपी को 10 जूता मारता.
Dumka Death Case: दुमका हत्याकांड पर CM हेमंत सोरेन बोले- हमारी कोशिश होगी जल्द से जल्द सजा मिले
Ankita Murder Case: जलाई गई बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए दुमका दूसरे दिन भी बंद, शहर में तनाव