Dumka Death Case BJP Leaders meets Ankita family: दुमका (Dumka) में अंकिता सिंह (Ankita Singh) के साथ हुई दिलदहला देने घटना के बाद बीजेपी नेता पीड़ित परिवार से मिलने के लिए दुमका पहुंचे. गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) के साथ कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) और मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) भी थे. बीजेपी के तीनो नेताओं ने अंकिता के पिता, दादा, दादी, भाई और बहन से मिलकर घटना के विषय में जानकारी ली और दुख व्यक्त करते हुए भरोसा दिया कि अंकिता को इंसाफ दिलाने में बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. इस दौरान इन नेताओं ने पीड़ित परिवार को 28 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी की.
'डेमोग्राफी बदल रही है'
गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिस सोरेन परिवार को दुमका के लोगों ने विधायक, सांसद और मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री बनाया उन लोगों के पास पीड़ित परिवार को सांत्वना देने का समय नहीं है. जबकि ये लोग पिकनिक मना रहे हैं, मटन भात खा रहे है. निशिकांत दुबे ने कहा कि दुमका मे जिस तरह का कांड हुआ है वो हिन्दू-मुस्लिम का नहीं बल्कि ये कांड हैवानियत और देश तोड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि संताल परगना में PFI से लेकर बांग्लादेश और पाकिस्तान के ISI ऑपरेटिव एक्टिव है. उन्होंने कहा कि संताल परगना की डेमोग्राफी बदल रही है, झारखंड हो या बंगाल हिन्दू लड़कियां सुरक्षित नहीं है. बीजेपी नेता ने कहा कि हम ऐसा नहीं होने देंगे.
'सरकार पिकनिक मना रही थी'
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि आज देश के हजारों लोग दुमका के बेटी को संवेदना व्यक्त करने के लिए के लिए खड़े हैं लेकिन इस बेटी के परिवार के प्रति मुख्यमंत्री और उसके भाई के पास समय नहीं है. उन्होंने मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि अंकिता की जगह नईम रहता तो मुख्यमंत्री समेत पूरी कैबिनेट उसके दरवाजे पर खड़ी रहती. उन्होंने कहा कि अंकिता बच सकती थी अगर सरकार चाहती तो, लेकिन सरकार पिकनिक मना रही थी. उन्होंने कहा कि जब नईम के लिए हेलीकाप्टर आ सकता है तो फिर अंकिता के लिए क्यों नहीं. दुनिया में कही भी इलाज हो सकता था, लेकिन बच्ची तड़प-तड़प कर मर गई. सरकार के पास समय नहीं है पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने का. पूरी दुनिया इस बच्ची के साथ खड़ी है लेकिन सरकार साथ नहीं है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद के एंगल से मामले की बारीक जांच होनी चाहिए. मामले के तार PFI बांग्लादेश, और लव जिहाद से जुडे हैं, इसके मास्टरमाइंड कि जांच होनी चाहिए.
'पूरी मानवता की हत्या हुई'
वहीं, दुमका पहुंचे बीजेपी नेता मनोज तिवारी नेता कहा कि अंकिता की घटना को सुन मन पीड़ा से भर गया. अंकिता की हत्या नहीं हुई बल्कि पूरी मानवता की हत्या हुई है. ये हत्या एक सुनीयोजित तरीके से हुई है. इस कांड की जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए जिससे दोबारा ऐसी घटना करने वालों की रूह कांप जाए. घटना के तार PFI और दूसरे देश से जुड़े हैं, इसकी जांच होने के साथ आरोपी शाहरुख के संबंधों की भी जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: