Dumka Death Case Rahul Gandhi Reaction: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) में एक छात्रा को जिंदा जलाने वाले अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि, "अंकिता के साथ किए गए बर्बर व्यवहार और उसकी मौत ने हर भारतीय का सिर शर्म से झुका दिया है, उसे और उसके परिवार को न्याय तभी मिलेगा, जब अपराध करने वालों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिलेगी." उन्होंने कहा कि, "आज का समय महिलाओं के लिए माहौल को सुरक्षित बनाने का है."


कड़ी सजा देने की मांग
गौरतलब है कि, 12वीं कक्षा की छात्रा अंकिता को पड़ोस में रहने वाला एक युवक परेशान कर रहा था. अंकिता ने जब युवक को ठुकरा दिया और उसके परिवार से उसकी शिकायत कर दी, उसके बाद युवक ने उस पर पेट्रोल फेंककर उसे जिंदा जला दिया. गंभीर रूप से झुलसी अंकिता ने शनिवार देर रात अंतिम सांस ली. उससे पहले उसने रांची के रिम्स में 5 दिनों तक जिंदगी के लिए संघर्ष किया. दुमका में सोमवार सुबह उसका अंतिम संस्कार किया गया.  अंकिता को आग लगाने वाला आरोपी शाहरुख अब जेल में है, लेकिन लोग उसे जल्द से जल्द कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.






इस बात को लेकर लोगों में है नाराजगी 
इस बीच, झारखंड सरकार ने त्वरित कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया है. लोग इस बात से भी नाराज हैं कि जब अंकिता अस्पताल में मौत से जूझ रही थी तो किसी भी सरकारी प्रतिनिधि ने उसकी और उसके परिवार वालों की सुध नहीं ली. मौत से पहले अंकिता के बयान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही है कि उसे जलाने वाला शाहरुख जेल जा चुका है, लेकिन फिर भी उसके लोग अंकिता के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Palamu News: मुस्लिम समुदाय के लोगों ने महादलितों के 50 घरों को किया ध्वस्त, मुसहर जाति के लोगों में डर


BJP नेता सीमा पात्रा ने घरेलू मेड पर किए जुल्म, गरम तवे से दागा, मुंह से साफ कराया पेशाब, तोड़ दिए दांत