Dumka Gangrape Case: झारखंड के दुमका में स्पेन की महिला से गैंगरेप पर BJP ने घेरा, सरकार बोली- किसी को नहीं बख्शेंगे
Foreign Woman Gangrape Case in Dumka: स्पेनिश महिला से रेप मामले में BJP अब सरकार को घेर रही है. वहीं कांग्रेस नेता अंबा प्रसाद और बन्ना गुप्ता ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
![Dumka Gangrape Case: झारखंड के दुमका में स्पेन की महिला से गैंगरेप पर BJP ने घेरा, सरकार बोली- किसी को नहीं बख्शेंगे Dumka Gangrape Case of Spanish woman BJP Attacks Jharkhand Congress Government Dumka Gangrape Case: झारखंड के दुमका में स्पेन की महिला से गैंगरेप पर BJP ने घेरा, सरकार बोली- किसी को नहीं बख्शेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/02/85adbf29b816b4f10b87ef5b77f3cd7f1709362416122743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dumka Gangrape Case: झारखंड के दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में स्पेन की एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि स्पेनिश महिला अपने पति के साथ भारत घूमने के लिए आई हुई है. इस मामले में अब बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. वहीं, चंपई सोरेन सरकार के मंत्री का दावा है कि दोषियों पर सख्स से सख्त कार्रवाई होगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
बीजेपी विधायक अनंत ओझा का कहना है कि यह मामला झारखंड पर एक धब्बा है. यह राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि राज्य में विदेशी भी सुरक्षित नहीं हैं. पुलिस को जल्द ही कार्रवाई करनी चाहिए और सरकार को भी इसका संज्ञान लेना चाहिए. ऐसे अराजकतावादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
‘अपराध करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी’
स्पेनिश महिला से गैंगरेप के मामले पर झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता की ने कहा, 'मुझे इस घटना की पूरी तथ्यात्मक सत्यता की जानकारी नहीं है, लेकिन सरकार इस पर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. जो कोई भी हमारी किसी भी भारतीय या विदेशी बहन के खिलाफ ऐसा अपराध करेगा, उन सभी के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
‘यह बहुत दुखद स्थिति है’
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि झारखंड के दुमका जिले में एक स्पेनिश महिला के साथ कथित गैंगरेप किया गया. यह बहुत दुखद स्थिति है. हमारी सरकार दोषियों को छोड़ने वाली नहीं है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह घटना राज्य की राजधानी रांची से लगभग 300 किलोमीटर दूर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरुमाहाट में शुक्रवार की रात हुई, जब स्पेन का एक पर्यटक जोड़ा एक अस्थायी तंबू में रात बिता रहा था.
टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है स्पेनिश महिला
स्पेनिश महिला टूरिस्ट वीजा पर अपने पति के साथ भारत घूमने आई है. महिला की उम्र 30 वर्ष है. दुमका में घूमने के दौरान जब रात हो गई तो दोनों पति-पत्नी एक खेत में ही टेंट लगाकर सो गए. तब आरोपियों ने महिला से गैंगरेप किया. वहीं विरोध करने पर दपत्ति के साथ मारपीट भी की गई. वारदात के शिकायत मिलने के बाद पुलिस की फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ घटनास्थल पर पहुंची. वहीं विदेशी महिला खुद बाइक चलाकर दुमका के स्वास्थ्य केंद्र पहुंची.
यह भी पढ़ें: Dumka Gangrape Case: झारखंड के दुमका में स्पेन की महिला से गैंगरेप का आरोप, 3 लोगों को हिरासत में लिया गया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)