Dumka Death Case: दुमका हत्याकांड पर CM हेमंत सोरेन बोले- हमारी कोशिश होगी जल्द से जल्द सजा मिले
दुमका में लड़की को जलाने के मामले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- समाज में ऐसी घटनाओं की कोई जगह नहीं है. बहुत ही ह्दयविदारक घटना है.
![Dumka Death Case: दुमका हत्याकांड पर CM हेमंत सोरेन बोले- हमारी कोशिश होगी जल्द से जल्द सजा मिले Dumka incident news Jharkhand CM Hemant Soren reaction on death of a girl after being set ablaze in Dumka Dumka Death Case: दुमका हत्याकांड पर CM हेमंत सोरेन बोले- हमारी कोशिश होगी जल्द से जल्द सजा मिले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/70cdd5b233c55bdd4716a438f52655021661765136942369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dumka Ankita Case: दुमका में लड़की को जलाने के मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- समाज में कई तरह की कुरीतियां देखने को मिल रही हैं. यह घटना दिल दहला देने वाली है और कानून अपना काम कर रहा है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हमारी कोशिश है कि उसे जल्द से जल्द सजा मिले. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए समाज में कोई जगह नहीं है. ऐसी घटनाओं में सज़ा देने वाले प्रावधानों को और कड़ा करने की जरूरत है.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- ऐसे लोगों को माफ नहीं किया जाना चाहिए, उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए. ऐसी घटनाओं के लिए मौजूदा कानूनों को और मजबूत करने के लिए कानून लाया जाना चाहिए.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
उधर, दुमका की घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए झारखंड के डीजीपी को चिट्ठी लिखकर इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने को कहा. इसके साथ ही दुमका के एसपी को भी चिट्ठी लिखकर इस मामले में की गई है कार्रवाई का 7 दिनों के भीतर ब्योरा देने को कहा है.
मिली जानकारी के अनुसार जिस डीएसपी नूर मुस्तफ़ा के नाम पर बीजेपी ने आपत्ति जताई थी, उन्हें अब केस से हटा दिया गया है. परिवार वालों ने भी उसे हटाने की मांग की थी.
रघुबर दास ने किया ये दावा
वहीं राज्य के पूर्व सीएम रघुवर दास ने इस मामले पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा- दुमका की घटना से सारा मानवता, समाज और झारखंड शर्मसार हुआ है. राज्य में आदिवासी बच्चियों, महिलाओं के साथ 1000 से ज़्यादा मामले हुए हैं. यह साधारण घटना नहीं है क्योंकि एक संप्रदाय विशेष के लोग लव जिहाद के माध्यम से डेमोग्राफी बदलना चाहते हैं.
बीजेपी नेता ने कहा- यह सिर्फ डेमोग्राफिक ही नहीं बदलना चाहते बल्कि ज़मीन का भी जिहाद कर रहे हैं. बंग्लादेशी जिहादियों ने अब तक 10,000 एकड़ ज़मीन हड़प ली है. मैं सरकार से मांग करता हूं की SIT गठन कर इसपर फास्ट्रैक मामला चलाया जाए
क्या है मामला?
दुमका में मंगलवार को शाहरुख नामक एक युवक ने एकतरफा प्यार में असफल होने पर 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 19 साल की युवती को जिंदा जला दिया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद प्रशासन ने वहां धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी है.
दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि घटना में 90 फीसदी झुलस गयी युवती को इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार तड़के ढाई बजे उसकी मौत हो गयी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)