झारखंड (Jharkhand) में तमाम कोशिशों के बाद भी अन्धविश्वास जैसा रोग खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. उपराजधानी दुमका (Dumka) जिला के जरमुंडी प्रखंड स्थित आमगाछी गांव में पुलिस ने एक डेढ़ वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया है. जादू टोने के फेर में हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. आज के आधुनिक समय में लोग चांद से लेकर मंगल ग्रह पर पहुंचकर घर बनाने के सपने संजो रहे हैं लेकिन वहीं इस विकासशील देश में अन्धविश्वास जैसी बुराई अभी तक बरकरार है. 


जादू टोने से जुड़े होने की आशंका
झारखंड में अन्धविश्वास और डायनप्रथा दूर नहीं हो पा रही है. लोग अन्धविश्वास के चक्कर में नरबली तक दें डालते हैं. ऐसा ही एक मामला उपराजधानी दुमका जिला से आया है जहां जादू टोने के चक्कर में एक डेढ़ वर्षीय बालिका की हत्या करने की बात सामने आई है. जब मामले की पड़ताल शुरू हुई तो जादू टोने से जुड़ा होने की आशंका जताई गई. दरअसल जिले के जरमुंडी प्रखंड स्थित आमगाछी गांव में किसी ने एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की हत्या करके एक डोभे (पानी से भरा गड्डा) में फेंक दिया था. 


Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, लगाया ये बड़ा आरोप


मां ने लिखित शिकायत की थी
हत्या का अंदेशा जताते हुए बच्ची की मां ने एक लिखित शिकायत जरमुंडी थाने में दी थी और बच्ची को दफना दिया गया. प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुये एक प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के देखरेख में जांच का फैसला लिया. मजिस्ट्रेट के रूप में अंचलाधिकारी राजकुमार प्रसाद, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दयानंद साह, एएसआई विजय कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ गड्ढे से डेढ़ वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया है. 


मां घर पर छोड़कर दुकान गई थी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जरमुंडी थाने में एक लिखित शिकायत आमगाछी गांव की महिला बबीता देवी ने दिया था. आवेदन में लिखा है कि मेरी बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मार कर डोभा में फेंक दिया गया है. लिखित शिकायत पर पुलिस जांच पड़ताल करने गांव पहुंची तो वहां पता चला कि मृतिका की मां बबीता देवी बच्ची को घर में छोड़कर दुकान पर गई थी. इस दौरान घर लौटने पर बच्ची को नहीं देखा. काफी खोजबीन के बाद पास के गड्ढे से बच्ची के शव को बरामद किया गया. 


पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
सभी ग्रामीणों के विचार से बच्ची को गड्ढे में दफनाया गया लेकिन बच्ची की मां ने जरमुंडी थाना पहुंचकर न्याय के लिए आवेदन दिया था. मजिस्ट्रेट के साथ जरमुंडी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि बच्ची के साथ जादू टोना कर मृत अवस्था में उसे सुनसान जगह पर फेंक दिया गया था.


क्या कहते है दंडाधिकारी
जरमुंडी के अंचलाधिकारी सह मजिस्ट्रेट ने संदेह जाहिर किया है कि, इस अबोध बालिका की हत्या जादू टोने के फेर में की गई है. मामलें की जांच के लिए कब्र से बच्ची के शव को निकालकर इसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा ताकि सही तथ्यों की जानकारी मिल सके.


क्या कहते हैं थाना प्रभारी
जरमुंडी के थाना प्रभारी दयानंद साह ने कहा कि, मामला जादू टोना से जुड़ा हुआ लग रहा है. मजिस्ट्रेट की देखरेख में बच्ची के शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. अबतक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले पर दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.


DU Bachelor Courses Fees: दिल्ली यूनिवर्सिटी से लेना चाहते हैं बैचलर्स की डिग्री? जानें क्या है फीस स्ट्रक्चर और कैसे होगा एडमिशन