Dumka News: लूट का सामान ट्रकों पर लादकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे 11 लुटेरे, पुलिस ने जाल बिछाकर रास्ते में ही दबोचा
Jharkhand News: पुलिस के अनुसार पकड़े गये ये 11 लुटेरे फाइबर ऑप्टिकल तार, सरकारी योजना में लगायी जाने वाली समग्रियों को लूटकर अन्य जगहों पर बेच देते देते थे.
Jharkhand News: झारखंड में दुमका पुलिस (Dumka Police) को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने लूट के सामान के साथ 11 डकैतों को धरदबोचा है. पकड़े गये सभी आरोपी पश्चिम बंगाल (West Bengal) और बिहार (Bihar) के बताये जा रहे हैं. पुलिस इन आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से दो ट्रक सहित 11 मोबाइल, जानलेवा हथियार और लूट के 302 डीआई पाइप बरामद किया है, जिसकी कीमत बाजार में बीस लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
किसी को भनक तक नहीं लगी
दुमका की पुलिस ने सामान से भरे दो ट्रक सहित 11 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये लुटेरे निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज दुमका में सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर अंडर ग्राउंड सप्लाई वाटर के लिये रखे गये करीब 300 डॉक्टटाइल आयरन पाइप को बड़े आराम से दो ट्रकों में लोड किया और बंगाल की ओर चलते बने. इस लूट कार्य में लुटेरों ने अपने ही आदमियों से पाइप को ट्रकों में लोड कराया लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लग पायी जबकि घटनास्थल हाइवे से सटा हुआ है और वहां एक थाना भी है.
Jharkhand News: बुधवार से शुरू होगा 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का दूसरा चरण
सुरक्षा गार्ड को बनाया बंधक
करीब दो बजे रात को हुई इस वारदात में बंधक बने सुरक्षा गार्ड ने किसी तरह खुद को मुक्त किया और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने डकैती का मामला दर्ज कर इसकी सूचना एसपी दुमका को दी. दुमका के एसपी अम्बर लकड़ा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थानों को सूचना देते हुए तत्काल टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने दुमका रामपुरहाट एनएच 114 ए पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसडंगाल गांव के समीप सघन जांच के दौरान लूट के सामान से भरे दोनों ट्रकों को पकड़ लिया लेकिन आरोपी पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने 11 आरोपियों को धर दबोचा. इन 11 डकैतों में दस डकैत पश्चिम बंगाल के जबकि एक डकैत बिहार का बताया जा रहा है.
कौन-कौन हैं आरोपी और कहां के
गिरफ्तार किये गये आरोपियों में पश्चिम बंगाल के नूतनदेवपुर से जियारूल शेख, नौसारा गांव के कुर्बान अली, बेनीपुर के समाउल शेख, हसनपुर गांव के महबूब शेख, बेनीपुर के सुजारूल इस्लाम, बेनीपुर के आलमदा शेख, सभी थाना-रानीतल्लाचर बाघपुर गांव से गुलाब शेख, आलमगीर हुसैन, चरणतुनपाड़ा गांव के डामिल शेख, जंगीपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या अरुप मल्लिक और बिहार के शिवान जिला अंतर्गत रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बड़कीनिकतितल्ला गांव के कृष्ण शर्मा का नाम शामिल है.
धारदार हथियार बरामद
पुलिस ने इनके पास से लूट के सामान से भरे दो लोड ट्रक में 100 एमएम डाईमीटर का 152 डीआई पाईप और 100 एमएम डाईमीटर का 150 डीआई पाईप बरामद करते हुए ट्रक जब्त कर लिया है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया. इनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल धारदार हथियार को मेडिकल कॉलेज के पास सड़क के दूसरे तरफ के गड्ढे से बरामद किया गया. साथ ही 11 मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं.
मास्टरमाइंड फरार
पुलिस के अनुसार पकड़े गये ये लुटेरे फाइबर ऑप्टिकल तार, सरकारी योजना में लगायी जाने वाली समग्रियों को लूटकर अन्य जगहों पर बेच देते देते थे. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये किन किन अपराधों में शामिल रहे हैं. इस कांड का मास्टरमाइंड फरार है. पुलिस ने उसे भी जल्द पकड़ने का दावा किया है.