Jharkhand Crime News: झारखण्ड के दुमका (Dumka) में फिर एक बार शर्मनाक घटना सामने आई है जहां एक टेंपो चालक ने एक नाबालिक लड़की से रेप (Rape) करने का प्रयास किया लेकिन युवती के विरोध करने पर पीड़िता को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर मरा हुआ समझकर सड़क पर फेंककर फरार हो गया. घटना दुमका जरमुंडी थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण इलाके की है. यहां 14 वर्षीय बच्ची को उसके घर तक पहुंचाने का आश्वासन देकर टेंपो चालक जंगल में ले जाकर रेप की नीयत से पहले छेड़खानी करने लगा लेकिन युवती के विरोध करने बाद उसे मारपीट कर अधमरा कर सड़क किनारे फेंककर भाग गया. 


पीड़िता ने क्या बताया
मामले में स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर नाबालिग को गंभीर स्थिति में दुमका फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के संदर्भ में पीड़ित नाबालिग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वह शनिवार की शाम साढ़े तीन-चार बजे के करीब बासुकीनाथ बस स्टैंड से रामगढ़ अपने फूफा के घर जाने के लिए आई थी. इस दौरान एक ऑटो चालक ने उससे पूछा कि वह कहां जा रही है. नाबालिग ने ऑटो चालक को रामगढ़ जाने की बात कही जिसपर उसने भी रामगढ़ जाने की बात कही और युवती को सकुशल घर पहुंचाने का आश्वासन दिया. 


Attack On CM Convoy: पटना में सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, 3-4 गाड़ियों के टूटे शीशे


मारपीट कर अधमरा किया
नाबालिग ऑटो में पहले से ही एक और लड़की को बैठी देखकर निश्चिंत होकर ऑटो से ही रामगढ़ जाने के लिए तैयार हो गयी. बासुकीनाथ बस स्टैंड से निकलकर ऑटो चालक करीब आधे घंटे के सफर के बाद एक बेहद सुनसान जंगल के इलाके में ले गया और वहां ऑटो रोककर पीड़िता के साथ रेप की नीयत से छेड़खानी शुरू कर दी. इस दौरान ऑटो में पहले से बैठी युवती मौका देखकर निकल भागने में सफल रही जबकि पीड़िता को ऑटो चालक ने मारपीट कर अधमरा करके दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाई अड्डा के पीछे मुड़ाबहाल क्षेत्र में सड़क किनारे कहीं फेंक दिया. 


नाबालिग का पैर भी टूटा
इसके साथ ही ऑटो चालक ने पीड़िता का मोबाइल और 500 रुपये भी छीन लिए. इस घटना में युवती का पैर भी टूट गया. युवती रातभर सड़क किनारे बेहोशी की अवस्था में कराहती रही. रविवार सुबह जब कुछ लोग मॉर्निंग वाक पर निकले तो किसी ने मरणासन्न अवस्था में सड़क किनारे पड़ी नाबालिग को देखा और इसकी जानकारी मुफस्सिल थाना को दी.  मुफस्सिल थाना द्वारा पीड़िता को उठाकर दुमका फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. 


बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पहुंचे
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. समिति पीड़ित बच्ची का इलाज और उसे न्याय दिलाने के लिए जांच कर रही है. वहीं पुलिस द्वारा बयान दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. बच्ची का इलाज फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.


Bihar News: आरजेडी ने बीजेपी पर तेज किए हमले, सुशील मोदी पर लगाया जमीन हड़पने का गंभीर आरोप