Jharkhand  News: झारखंड के दुमका जिला में एक बार फिर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पुलिस को एक युवती की अधजली लाश बरामद की है. युवती को मार कर या फिर मारने के लिये तेल डाल कर जला दिया गया है. पुलिस को सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची, जांच के बाद शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये दुमका भेज दिया है.घटना दुमका जिले के मसानजोर थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव के समीप जंगल के किनारे मिली है.


झारखंड जहां आदिवासी दिवस मना रहा था, वहीं जंगल के समीप एक युवती की अधजली लास पड़ी हुईं थी. घटना दुमका जिले के मसानजोर थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव के समीप जंगल के पास का है, जहां अधजला अवस्था में युवती का शव पुलिस ने बरामद किया गया है. घटना को देखकर ऐसा लगता है कि युवती को मारने से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया हो. फिर उसे तेल डाल कर आग के हवाले कर अपराधी भाग गया है. उसकी सारे कपड़े जल गये है मुंह भी बुरी तरह जला हुआ है.




नहीं हो पाया है शव की पहचान
जिस जगह जलाया गया है वहां की झाड़ी भी जली हुईं है. शव को पहचान पाना मुश्किल है. शव के हाथ में बाली, और पैर में बिछिया पहनी हुई है. शव के पास से उसके चप्पल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल और शव की जांच की. फिलहाल कोई सबूत पुलिस को नहीं मिल पाया है. शव की पहचान भी नहीं हो पाया है. मौके पर पहुंचे दुमका सदर के एसडीपीओ विजय कुमार महतो ने बताया की घटना कल की है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस युवती की अधजली लाश बरामद की है. मामले की तफ्तीश और उसके पहचान का प्रयास किया जा रहा है. वहीं घटना स्थल पर काफी संख्या में स्थानीय लोग जुट कर मामले की जांच में जुट गई है.


सबूत मिटाने के लिए युवती को जलाने की कोशिश
बता दें कि आज यानी शुक्रवार (9 अगस्त) को स्थानीय लोगों ने जीतपुर जंगल के समीप शव देखा, जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को जलाने का प्रयास किया गया है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी मिलेगी. फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान में जुट गई है. बता दे कि दुमका मे लगातार इस तरह की घटना सामने आने से लोग सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है.


आस पास के ग्रामीणों से की जा रही है पूछताछ
इधर जिले के एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि आज सुबह एक युवती की अधजली शव पुलिस को मिला है. पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है कि युवती को यही हत्या की गई है या फिर कही से हत्या कर शव को यहां लाकर जलाया गया है. आस पास के ग्रामीणों से पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है. दो थानों के पदाधिकारी के साथ एसडीपीओ को लगाया गया है.


इसके अलावा यहां के थानो के साथ बंगाल से सटे थानो को सूचना दी गई है ताकि कोई युवती मिसिंग की सूचना दी गई हो तो इसकी जांच हो और युवती की पहचान हो सके. इस जिले में 2022 से अब तक 6 युवती की मौत पेट्रोल डालकर हत्या करने का मामला सामने आया था. जिसमे अंकिता कांड मे दुमका की अदालत ने आजीवन कारावास क़ी भी सजा सुना चुकी है.


ये भी पढ़ें: 'आज भी IAS, IPS, जज...', आदिवासी समुदाय का जिक्र कर बोले CM हेमंत सोरेन