Dumka News: झारखंड के दुमका में एक सरकारी स्कूल में दिए जाने वाले मिड डे मील खाने से 65 बच्चे बीमार हो गए. इन बच्चों की हालत को देखते हुए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक दाल मे छिपकली गिरी हुई थी, जिसके खाने के बाद बच्चों की उल्टियां लग गईं. इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया.


दरअसल, दुमका के स्कूल में मिड डे मील खाने से बच्चों की हालत बिगड़ गई. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने 45 बच्चों को सी एच सी में भर्ती कराया गया है. यहां बच्चों की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है.


65 बच्चों की तबीयत खराब
एक अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जिले के मसलिया प्रखंड स्थित मोहनपुर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे दोपहर का मिड डे मील खाया. उसके बाद एक-एक कर बच्चे उलटी करने लगे. करीब 65 बच्चे इससे पीड़ित हो गये. 45 बच्चे की हालत को देखते हुए तत्काल मसलिया सी एच सी मे भर्ती किया गया है, जहां सभी स्थिति सामान्य है. 


पूर्व मंत्री ने जाना हाल
सी एस बच्चा प्रसाद सिंह के मुताबिक बच्चों ने कहा जाता है कि दाल मे छिपकली गिरी हुई थी. इधर बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी के पूर्व मंत्री डॉ लोईस मरांडी स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां बच्चों का हाल जाना.


प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अजफर हुसैन ने बताया कि भोजन खाने के बाद छात्रों को उल्टी होने लगी, जिसके बाद उन्हें मसलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं टोंगरा थाना प्रभारी गुरुचरण मांझी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है ऐसी लापरवाही का जिम्मेदार कौन है.


ये भी पढ़ें


'अगर घुसपैठ हुआ है तो यह सवाल गृहमंत्री...,' झारखंड की कृषि मंत्री दीपिका पाण्डेय का केंद्र पर हमला