Jharkhand News: दुमका पुलिस ने क्रशर प्लांट में लूटकांड का खुलासा कर दिया है. मामला गोपीकान्दर थाना क्षेत्र के लखीबाद गांव स्थित शिव शंकर इंटरप्राइजेज नामक क्रशर प्लांट का है. 10 से 12 की संख्या में आये बदमाशों ने कर्मचारियों से मारपीट कर एक लाख 24 हजार लूट लिये थे. क्रशर प्लांट से निकलते समय बदमाश कर्मचारियों के सात मोबाइल भी ले गये. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने स्पेशल टीम का गठन किया.


आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम प्रमुख सड़कों पर लगा दी गयी. पुलिस अधीक्षक की गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए बाइक के साथ लूटकांड में शामिल एक आरोपी को धर दबोचा. पता चला कि बाइक गिरिडीह के पते पर रजिस्टर है. पूछताछ में आरोपी ने घटना की जानकारी विस्तार से दी. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस की टीम ने चार लुटेरों को धर दबोचा. आरोपियों के पास से चार मोबाइल, 27 हजार 550 नगद, एक देसी कट्टा, दो गोली और तीन बाइक जब्त किया गया है.


क्रशर प्लांट में मारपीट कर लूट मामले का खुलासा


पुलिस का दावा है कि क्रशर प्लांट में लूटकांड के बाकी आरोपी भी जल्द पकड़े जायेंगे. पकड़े गये आरोपियों में करम लाल मुर्मू, भुनेश्वर हांसदा, मिकेश कुमार सोरेन, सोना राम हेमब्रम और फूलचंद हांसदा शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी गिरिडीह, पाकुड़ और दुमका के निवासी हैं.


पांच लुटेरों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता


उन्होंने कहा कि लूटकांड में शामिल अन्य आरोपी भी जल्द गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक आरोपी पर पूर्व में भी लूट का मामला दर्ज है. क्रशर प्लांट में लूटकांड का खुलासा करने वाली टीम की पुलिस अधीक्षक ने पीठ थपथपायी है. 


ये भी पढ़ें-


हर महीने 1000 रुपये लेने हैं तो ये है फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख, झारखंड CMO ने दी जरूरी जानकारी