Illegal Ganja Smuggling: झारखण्ड की दुमका पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी कर रहे विनोद मण्डल नामक एक आरोपी को धरदबोचा हैं. पुलिस ने उसके पास से करीब दो किलो गांजा के साथ तौलने वाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन तस्करी में उपयोग करने वाली बाइक पकड़ी हैं. पुलिस ने आरोपी की निशानदेहि पर सरैयाहाट के एक व्यक्ति के झोपड़ी से भी करीब दो किलो से ज्यादा अवैध गांजा बरामद किया हैं. पकड़ा गया आरोपी देवघर (Deoghar) जिला का बताया जा रहा है जबकि मुख्य व्यक्ति फरार है.
पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गांजा लेकर अपने बाइक से आ रहा है. पुलिस ने एसडीपीओ शिवेंद्र ठाकुर के नेतृत्व मे एक छापेमारी गठन कर वाहनों की तलाशी लेनी शुरू की. पुलिस की तलाशी देख उसने बाइक लेकर तेज गति से भागना शुरू कर दिया. तब पुलिस ने उसे खदेड़ा. उसकी वाहन की डिकी की तलाशी लेने पर पुलिस ने दो किलो से अधिक गांजा (Ganja) बरामद किया है. यहां बता दें कि बाबूलाल मंडल ने आरोपी व्यक्ति विनोद मंडल को अवैध गांजा तस्करी करने के लिए दिया था.
बाबूलाल नामक व्यक्ति तस्कर का मास्टरमाइंड
जानकारी के मुताबिक आरोपी विनोद देवघर का रहने वाला है. इस संबंध में सरैयाहाट थाना कांड सं0 25/23, दिनांक 24/03/2023 धारा 20(b) (II) (B) NDPS Act 1985 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है और फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. इस दौरान पुलिस को उसके घर से भी 2 किलोग्राम से ज्यादा गांजा बरामद हुआ. एसडीपीओ के मुताबिक बाबूलाल ही इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी है. जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ने ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने बताया कि सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार को अवैध गांजा तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद पर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया.
पुलिस को छापेमारी के दौरान विनोद कुमार मंडल को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया. अवैध गांजे की तस्करी मामले की छापेमारी टीम में एसडीपीओ जरमुंडी शिवेंद्र, थाना प्रभारी सरैयाहाट विनय कुमार, सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार साहा अनुसंधानकर्ता, प्रदीप बाखला, हवलदार वकील यादव, चौकीदार पृथ्वी लाल बेसरा, दिनेश मिर्धा आरक्षी संजय कुमार, जमीदार बाबूधन टूडू शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: Jharkhand: ऐतिहासिक धरोहर पर असामाजिक तत्वों ने जमाया कब्जा, उर्दू लाइब्रेरी को बनाया कपड़े का गोदाम