Shravani Mela 2024: रविवार से शुरू होने जा रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावनी मेला की तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है. मेला क्षेत्र में कावड़ियों की सुरक्षा पर प्रशासन का विशेष ध्यान है. शरारती तत्वों पर सीसीटीवी और ड्रोन से नजर रखी जायेगी. दुमका के डीसी ए दोड्डे ने बताया कि डीएसपी, इंस्पेक्टर, बीडीओ और सीओ की तैनाती की गयी है. सिविल ड्रेस में तैनात पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहेंगे. कावड़ियों की सुविधा का ख्याल विशेष तौर पर रखा गया है. मेला क्षेत्र में एम्बुलेंस, टेंट, शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है.


वहीं सुरक्षा को धयान में रखते हुये बाहर से अतिरिक्त फोर्स और मैजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गई है. डीसी दोड्डे के अनुसार पहली बार बासुकीनाथ का ऑनलाइन दर्शन और दान देने की सुविधा दी गयी है. असमर्थ श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं और क्यूआर कोड के जरिये दान भी दे सकते हैं. 21 जुलाई को श्रवानी मेले के उद्घाटन अवसर पर दो मंत्री मौजूद रहेंगे. श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल भर कर देवघर की यात्रा करते हैं.


श्रावनी मेला की तैयारी पूरी


डीसी ए दोड्डे ने बताया कि देवघर स्थित ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम और दुमका स्थित बासुकीनाथ धाम मे सोमवार और मंगलवार को ज्यादा भीड़ रहती है. बासुकीनाथ धाम में अर्घा सिस्टम के जरिये कांवड़िये जलार्पण कर स्क्रीन पर बाबा और माता का दर्शन कर सकेंगे. बता दें कि सावन में बिहार, बंगाल, झारखंड, यूपी, मध्य प्रदेश के अलावा नेपाल और भूटान से शिवभक्त जलार्पण करने देवघर और बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं. एक माह तक चलने वाले राजकीय मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. बैठक में दुमका और देवघर के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे. 


रांची में पैरा टीचर्स पर आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज, CM आवास का घेराव करने निकले थे शिक्षक