Dumri Bypolls: डुमरी उपचुनाव में कुल छह उम्मीदवार, दो करोड़पति, जानें- शैक्षणिक योग्यता और आपराधिक मामले
Dumri Bypolls 2023: जगरनाथ महतो की मौत के बाद खाली हुई डुमरी सीट पर आगामी 5 सितंबर को उप चुनाव होंगे, जबकि 8 सितंबर को रिजल्ट की घोषणा की जायेगी. इस सीट पर कुल 6 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
Dumri By-Election: झारखंड (Jharkhand) के डुमरी विधानसभा सीट (Dumri By-election) पर उपचुनाव के लिए बीते दिनों चुनाव आयोग ने तारीख का एलान कर दिया है. इस सीट पर आगामी 5 सितंबर को चुनाव होगा, जबकि नतीजे 8 सितंबर को घोषित किये जायेंगे. चुनाव की तारीख के एलान के बाद से ही यहां सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ये सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) के निधन के बाद खाली हो गई थी. जगरनाथ महतो प्रदेश सरकार में शिक्षामंत्री थे.
डुमरी विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 6 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चुनाव में बेबी देवी जेएमएम से उम्मीदवार हैं. वे प्रदेश में सत्तासीन झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. बेबी देवी, प्रदेश सरकार के पूर्व शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी हैं. वहीं एनडीए गठबंधन की तरफ से यशोदा देवी प्रत्याशी होंगी, वे आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. यशोदा देवी के पति सर्वर्गीय दामोदर महतो का शुमार आजसू के कद्दावर नेताओं में होता था.
डुमरी विधानसभा से जिन 6 प्रत्याशी ने नामांकन भरा है, उनमें से तीन इंडिपेंडेंट यानि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर किस्मत आजमा रहे हैं. इसके अलावा बाकी के तीन प्रत्याशी अब्दुल मोबीन रिजवी (एआईएमआईएम), बेबी देवी (जेएमएम), यशोदा देवी (आजसू) की तरफ से उम्मीदवार होंगी. जबकि कमल प्रसाद साहू, नारायण गिरी, रोशन लाल तुरी निर्दल उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे हैं.
6 में से दो प्रत्याशी हैं करोड़पति
एडीआर के मुताबिक इन 6 उम्मीदवारों में से दो करोड़पति हैं. निर्दलीय प्रत्याशी कमल प्रसाद साहू के पास 4 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति हैं, उन्होंने व्यवसाय के कालम अपने बीएसएनएल में वर्किंग बताया है. जबिक एआईएमआईएम प्रत्याशी अब्दुल मोबीन रिजवी के पास दो करोड़ से अधिक की संपत्ति है. वह संपत्ति के मामले सभी प्रत्याशी में दूसरे नंबर पर जबकि उनका आय का मुख्य स्रोत कमीशन एजेंट और नजराना है. आय के मामले में तीसरे नंबर पर बेबी देवी हैं, उनके पास 82 लाख से अधिक की संपत्ति है. इसी तरह निर्दलीय प्रत्याशी नारायण गिरी के पास 61 लाख रुपये, यशोदा देवी के पास 55 लाखसे अधिक की संपत्ति है. इस मामले में रोशन लाल तुरी के पास सबसे कम 5 लाख रुपये की संपत्ति है, उन्होंने आय का मुख्य स्रोत कृषि दर्शाया है.
जानें कौन है सबसे अधिक पढ़ा लिखा?
डुमरी विधानसभा में प्रतिभाग करने वाले 6 प्रत्याशियों के शैक्षणिक योग्यता को देखें, तो संपत्ति की तरह यहां भी निर्दलीय प्रत्याशी कमल प्रसाद साहू पहले नंबर पर है. उन्होंने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है. इसी तरह यशोदा देवी और रोशन लाल तुरी ने 12वीं तक पढ़ाई की है. जबकि एआईएमआईएम प्रत्याशी अब्दुल मोबीन रिजवी और निर्दल प्रत्याशी नारायण गिरी ने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की है. वर्तमान में प्रदेश सरकार में मंत्रीमंडल में शामिल बेबी देवी ने इस मामले सिर्फ अपने आपको साक्षर बताया है. सभी 6 प्रत्याशियों में से 5 पर किसी भी तरह का कोई आपराधिक मामला नहीं है, जबिक सिर्फ एआईएमआईएम प्रत्याशी अब्दुल मोबीन रिजवी सिर्फ एक पर आपराधिक मामला दर्ज है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: पार्टी अलग-अलग पर धंधा एक! चुनाव से पहले ED की दबिश में खुले नेताओं के 'राज'