Dumri By Election 2023 Live: डुमरी उपचुनाव में तीन बजे तक करीब 59% वोटिंग
Dumri By Election 2023 Live: डुमरी विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई. दो लाख 98 हजार 629 वोटर यहां से चुनाव लड़ रहे छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
LIVE
Background
Jharkhand Dumri By Election 2023 Live: झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर शिक्षक दिवस के दिन यानी 5 सितंबर को पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यहां से I.N.D.I.A गठबंधन से जगरनाथ महतो की पत्नी और हेमंत सोरेन कैबिनेट की मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी अपना भाग्य आजमा रहीं हैं. उनको चुनौती देने के लिए आजसू की यशोदा देवी समेत पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. करीब दो दशक तक इस विधासनभा सीट पर जगरनाथ महतो का वर्चस्व रहा है. उनकी पत्नी इस वर्चस्व को कायम रख पाएंगी या नहीं, आठ सितंबर को रिजल्ट आने के बाद इसका पता चल जाएगा.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
आज सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक गिरिडीह और बोकारो के तीन प्रखंडों में फैले डुमरी निर्वाचन क्षेत्र के 373 मतदान बूथों पर मतदान होगा. जिनमें से 200 बूथ माओवाद प्रभावित हैं. जानकारी के अनुसार मतदान संपन्न कराने के लिए करीब 1,640 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है. बता दें कि, डुमरी में करीब 2.98 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जिनमें 1.44 लाख महिलाए हैं. उपचुनाव के लिए केंद्रीय बलों के अलावा झारखंड पुलिस की विभिन्न इकाइयों के जवानों को मुक्त और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए तैनात किया गया है.
2019 में क्या रहा रिजल्ट
झारखंड विधानसभा के लिए 2019 में हुए चुनाव में जगरनाथ महतो ने आजसू पार्टी की यशोदा देवी को 34,288 मतों के अंतर से हराया था. वहीं एआईएमआईएम के रिजवी 24,132 मतों के साथ चौथे स्थान पर थे. बता दें कि, झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ ‘संप्रग’ (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन)के पास वर्तमान में 47 विधायक हैं. जिनमें झामुमो के 29, कांग्रेस के 17 और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का एक विधायक शामिल है. वहीं भाजपा के सदन में 26, आजसू पार्टी के तीन और दो निर्दलीय विधायक हैं. सदन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा-माले) के एक-एक विधायक हैं.
डुमरी में तीन बजे तक वोटिंग का अपडेट
झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मंगलवार को अपराह्न तीन बजे तक 2.98 लाख मतदाताओं में से करीब 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.अधिकारी ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है और शुरुआती आठ घंटे में 58.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
1 बजे तक 43.55 फीसदी हुई वोटिंग
Dumri By-Election: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए 1 बजे तक 43.55 फीसदी हुई वोटिंग. फिलहाल, अभी भी मतदान जारी है.
12:45 तक 43 फीसदी हुई वोटिंग
Dumri By-Election: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए 12:45 तक 43 फीसदी हुई वोटिंग. फिलहाल, अभी भी मतदान जारी है.
पिंक बूथ पर महिलाओं ने वोट डालकर ली सेल्फी
Dumri By-Election: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए पिंक बूथ पर मतदाताओं का दिखा उत्साह, महिलाओं ने वोट डालकर ली सेल्फी.
90 साल की दादी ने किया मतदान
Dumri By-Election: व्हील चेयर पर 90 साल की दादी पहुंची मतदान करने.