Dumri By Election 2023 Live: डुमरी उपचुनाव में तीन बजे तक करीब 59% वोटिंग
Dumri By Election 2023 Live: डुमरी विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई. दो लाख 98 हजार 629 वोटर यहां से चुनाव लड़ रहे छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मंगलवार को अपराह्न तीन बजे तक 2.98 लाख मतदाताओं में से करीब 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.अधिकारी ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है और शुरुआती आठ घंटे में 58.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
Dumri By-Election: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए 1 बजे तक 43.55 फीसदी हुई वोटिंग. फिलहाल, अभी भी मतदान जारी है.
Dumri By-Election: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए 12:45 तक 43 फीसदी हुई वोटिंग. फिलहाल, अभी भी मतदान जारी है.
Dumri By-Election: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए पिंक बूथ पर मतदाताओं का दिखा उत्साह, महिलाओं ने वोट डालकर ली सेल्फी.
Dumri By-Election: व्हील चेयर पर 90 साल की दादी पहुंची मतदान करने.
Dumri By-Election: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए नावाडीह प्रखंड अंतर्गत सुरही, कंजकीरो सहित क्षेत्र के अन्य विभिन्न बूथों पर लोग बढ़ चढ़कर मतदान कर रहे है.
Dumri By-Election: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए सखी मतदान केंद्र यानी पिंक बूथ पर महिलाएं मतदान कर्मी का दायित्व निभा रहीं हैं.
Dumri By-Election: बारिश के बाद भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, बूथ के बाहर लगी लंबी लाइनें.
Dumri By-Election: गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा लगातार बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं. मतदान केंद्रों में पहुंच कर तमाम स्थितियों का जायजा लिया. साथ ही मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की बात कही.
Dumri By-Election: डुमरी उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. हर एक मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम है. मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखी जा रही है.
Dumri By-Election: बुडगड्डा के मतदान केंद्र संख्या 218 में 11 बजे तक 30 प्रतिशत हुआ मतदान.
Dumri By-Election: भगत मध्य विद्यालय इसरी बाजार पोलिंग बूथ संख्या 115 में ईवीएम मशीन खराब हो गई है. इसके कारण इस केंद्र पर मतदान रुक गया. केंद्र पर मतदान करने पहुंचे लोगों को बाहर ही रोक दिया गया है.
Dumri By-Election: डुमरी विधानसभा में सुबह के 11 बजे तक 27.56 प्रतिशत मतदान हुआ है. फिलहाल, मतदान की प्रक्रिया अभी जारी है.
Dumri By-Election: डुमरी उपचुनाव के लिए नक्सल प्रभावित इलकों में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं.
Dumri By-Election: बारिश के बीच छाता लेकर मतदान करने पहुंची महिलाएं.
Dumri By-Election: डुमरी उपचुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित असुरबंध के इलाके में गिरिडीह एसपी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे.
Dumri By-Election: डुमरी उपचुनाव के दौरान दिन के 10 बजते ही बारिश शुरू हो गई है. ऐसे में विभिन्न पोलिंग बूथों में मतदाताओं के पहुंचने की संख्या धीरे-धीरे कम हो गई है.
Dumri By-Election: पिछले एक घंटे से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण मतदाताओं को परेशानी हो रही है.
Dumri By-Election: डुमरी उपचुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल सहित अन्य गैजेट के प्रवेश में पूरी तरह रोक लगाई गई है.
Dumri By-Election: डुमरी उपचुनाव को लेकर डुमरी क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी विद्यालय आज बंद हैं.
Dumri By-Election: डुमरी के अति नक्सल प्रभावित अकबकीटांड के बनपुरा में सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है. यंहा बूथ संख्या 25 और 26 में सबसे अधिक महिला मतदाताओं की भीड़ है.
Dumri By-Election: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में 9.00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 11.40% रहा.
Dumri By-Election: एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी ने कहा कि जनता विकास के नाम पर मुझे मतदान करेगी, मेरी जीत पक्की है.
Dumri By-Election: डुमरी प्रखंड के उत्कर्मित मध्य विद्यालय तुइयो के बूथ संख्या 73 पर मतदान कर एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी निकली.
Dumri By-Election: सीएम हेमंत सोरेन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि, अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.
Dumri BY-Election: बेरमो के ढोरी चपरी गेस्ट हाउस में बने इलेक्शन कंट्रोल रूम में वेब-कास्टिंग के माध्यम से मतदान केन्द्रों पर हो रहे मतदान कार्य को बोकारो डीसी, एसी, डीडीसी देखने पहुंचे.
Dumri By-Election: राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलार्म अलारगो चंद्रपुर में बूथ में बिजली कम होने के कारण मोबाइल का टॉर्च जलाकर मतदान कर्मी काम कर रहे हैं.
Dumri By-Election: अलारगो के बुथ संख्या 347 में मतदान करने 76 वर्षीय अबीरन बीबी पहुंचीं हैं.
Dumri By-Election: अलारगो के बुथ संख्या 347 में पहली बार मतदान करने पहुंची लड़िकयों में उत्साह देखने को मिल रहा है.
Dumri By-Election: उत्क्रमित मध्य विधालय नागाबाद में स्थित बूथ नम्बर 10, 11, 12 और 13 में सबसे अधिक महिलाओं में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है, महिलाएं लंबी कतार में लग कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है.
Dumri By-Election: डुमरी विधानसभा के उपचुनाव 2023 को लेकर चपरी गेस्ट हाउस में बने इलेक्शन कंट्रोल रूम से वेब-का-स्टिंग के माध्यम से सभी मतदान केन्द्रों पर निगरानी की जा रही है.
Dumri By-Election: मतदान करने के बाद INDIA (जेएमएम) की प्रत्याशी मंत्री देवी ने कहां जगन्नाथ महतो के द्वारा किए गए विकास कार्यों से लोग मेरे पक्ष में मतदान करेंगे. मुझे यहां के लोगों का पूरा समर्थन है.
Dumri By-Election: उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरकुंडो में बूथ नम्बर 21 में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं. सभी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचने लगे हैं.
Dumri By-Election: नावाडीह आदर्श बुथ संख्या 271 में पहले मतदाता को गुलाब देकर अधिकारी ने स्वागत किया.
Dumri By-Election: डुमरी प्रखंड में 199, नावाडीह प्रखंड में 129 और चंद्रपुरा प्रखंड में 45 बूथ बनाए गए हैं.
Dumri By-Election: झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने डाला वोट.
Dumri By-Election: जेएमएम प्रत्याशी सह राज्य के मंत्री बेबी देवी अलारगो स्थित मध्य विद्यालय के बूथ नंबर 347 में मतदान करेंगी.
Dumri By-Election: कुल बूथों पर 1,492 कर्मचारियों की तैनाती की गई है. 148 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है.
डुमरी विधासनभा उपचुनाव: डुमरी विधासनभा उपचुनाव में कुल 373 बूथों पर 298629 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
वोटिंग शुरू: झारखंड के डुमरी उपचुनाव के लिए 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई.
बैकग्राउंड
Jharkhand Dumri By Election 2023 Live: झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर शिक्षक दिवस के दिन यानी 5 सितंबर को पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यहां से I.N.D.I.A गठबंधन से जगरनाथ महतो की पत्नी और हेमंत सोरेन कैबिनेट की मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी अपना भाग्य आजमा रहीं हैं. उनको चुनौती देने के लिए आजसू की यशोदा देवी समेत पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. करीब दो दशक तक इस विधासनभा सीट पर जगरनाथ महतो का वर्चस्व रहा है. उनकी पत्नी इस वर्चस्व को कायम रख पाएंगी या नहीं, आठ सितंबर को रिजल्ट आने के बाद इसका पता चल जाएगा.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
आज सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक गिरिडीह और बोकारो के तीन प्रखंडों में फैले डुमरी निर्वाचन क्षेत्र के 373 मतदान बूथों पर मतदान होगा. जिनमें से 200 बूथ माओवाद प्रभावित हैं. जानकारी के अनुसार मतदान संपन्न कराने के लिए करीब 1,640 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है. बता दें कि, डुमरी में करीब 2.98 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जिनमें 1.44 लाख महिलाए हैं. उपचुनाव के लिए केंद्रीय बलों के अलावा झारखंड पुलिस की विभिन्न इकाइयों के जवानों को मुक्त और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए तैनात किया गया है.
2019 में क्या रहा रिजल्ट
झारखंड विधानसभा के लिए 2019 में हुए चुनाव में जगरनाथ महतो ने आजसू पार्टी की यशोदा देवी को 34,288 मतों के अंतर से हराया था. वहीं एआईएमआईएम के रिजवी 24,132 मतों के साथ चौथे स्थान पर थे. बता दें कि, झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ ‘संप्रग’ (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन)के पास वर्तमान में 47 विधायक हैं. जिनमें झामुमो के 29, कांग्रेस के 17 और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का एक विधायक शामिल है. वहीं भाजपा के सदन में 26, आजसू पार्टी के तीन और दो निर्दलीय विधायक हैं. सदन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा-माले) के एक-एक विधायक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -