Dumri Bypoll Result 2023: पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) के निधन के बाद  झारखंड की खाली हुई डुमरी (Dumri) विधानसभा सीट पर कराए गए उपचुनाव में बेबी देवी (Baby Devi) जीत गई हैं. उन्होंने आसजू नेता और एनडीए की उम्मीदवार यशोदा देवी को मात दी है. यहां पांच सितंबर को उपचुनाव के तहत मतदान कराए गए थे. बेबी देवी दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी हैं.


सीएम सोरेन ने क्या कहा?


सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "आज डुमरी उपचुनाव की प्रचंड जीत के लिए डुमरी विधानसभा की जनता और गठबंधन के समस्त नेताओं और कार्यकर्ताओं को अनेक-अनेक धन्यवाद, आभार और जोहार. डुमरी की यह प्रचंड जीत आगाज है 2024 का. जनता ने ठान लिया है कि झारखण्ड में सिर्फ जनतंत्र चलेगा, धनतंत्र नहीं. यहां सिर्फ और सिर्फ झारखण्डियों की सरकार चलेगी. भाजपा और आजसू के छल और अहंकार का अब झारखण्ड से सूपड़ा साफ होना तय है."


मुख्यमंत्री ने कहा, "आज डुमरी उपचुनाव में झामुमो (गठबंधन) प्रत्याशी स्व टाइगर जगरनाथ महतो जी की धर्मपत्नी आदरणीय भाभी माँ श्रीमती बेबी देवी जी को अपना स्नेह देने के लिए डुमरी विधानसभा की जनता को मैं पुनः अनेक-अनेक धन्यवाद और आभार करता हूँ. स्व टाइगर जगरनाथ दा के सपनों और अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम करेगी यह झारखण्डी सरकार. हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे! स्व टाइगर जगरनाथ महतो अमर रहें! जय झारखण्ड!"



जेएमएम को उम्मीद थी कि मंत्री महतो के निधन के कारण पैदा हुए भावनात्मक लहर के कारण डुमरी  सीट उसी के पास रहेगी. उसे उम्मीद के मुताबिक ही नतीजा मिला है. उधर, एनडीए को यह आशा थी कि वह इस सीट को अपने नाम कर लेगी. बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने भी इस सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया था. राज्य में पैठ बनाने की उम्मीद में ओवैसी ने खुद पार्टी उम्मीदवार मोहम्मद अब्दुल मोबिन रिजवी के लिए प्रचार किया था. हालांकि मुख्य मुकाबला जेएमएम और आजसू पार्टी के बीच था. 


गिरिडीह के जिला निर्वाचन अधिकारी नमन प्रिएश लाकड़ा ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे शुरू हुई. उन्होंने कहा कि डाक मतपत्रों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई थी. उपचुनाव के तहत मतदान 5 सितंबर को कराया गया था. जब 2.98 लाख पात्र मतदाताओं में से 64.84 प्रतिशत ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा कि अप्रैल में शिक्षा मंत्री और जेएमएम जगरनाथ महतो के निधन की वजह से उपचुनाव जरूरी था. वह 2004 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. जेएमएम ने इसके बाद महतो की पत्नी बेबी देवी को इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है, जबकि आजसू पार्टी ने यशोदा देवी को टिकट दिया था. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: झारखंड के कांग्रेस प्रभारी का दावा, कहा- 2024 में राहुल गांधी के नेतृत्व में बनेगी केंद्र में सरकार