Jharkhand News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की प्रत्याशी बेबी देवी (Baby Devi) ने आसजू नेता और एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी (Yashoda Devi) को डुमरी (Dumri) उपचुनाव में मात दी है. बेबी देवी ने यह चुनाव 17000 से अधिक वोटों से जीती है. इस जीत के बाद झामुमो समर्थकों में उत्साह दिख रहा है. झामुमो समर्थक पटाखे फोड़ रहे हैं और मिठाइयां भी बांट रहे हैं.


उधर, जीत के बाद बेबी देवी ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है. उनके दिवंगत पति जगरनाथ महतो ने जो काम किया था उसका आशीर्वाद जनता ने दिया है. वहीं जेएमएम के विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि डुमरी की जनता ने इंडिया गठबंधन को चुना है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव ने इंडिया और एनडीए के बीच की लकीर को खींच दिया है. इंडिया गठबंधन की लकीर और भी लम्बी होगी. दूसरी तरफ बेबी के बेटे अखिलेश महतो ऊर्फ राजू ने कहा कि जनता दो कदम बढ़ी है हमलोग चार कदम बढ़ कर डुमरी का विकास करेंगे.


नावाडीह आते ही जीत की पटरी पर दौड़ी बेबी
बता दें कि इस उपचुनाव में मतगणना शुरू होने के बाद जब डुमरी प्रखंड का ईवीएम खुला तो बेबी देवी पिछड़ी हुई थी लेकिन जैसे ही नावाडीह का ईवीएम खुला तो बेबी देवी और यशोदा देवी के बीच अंतर बढ़ता रहा और आखिर में बेबी देवी ने यशोदा को पराजित कर दिया.


यह रहा हार और जीत का आंकड़ा
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि  बेबी देवी ने आजसू पार्टी की उम्मीदवार यशोदा देवी को 17,000 से अधिक मतों से हराकर जीत हासिल की है.अधिकारी ने बताया कि बेबी देवी को करीब 1,35,480 वोट मिले जबकि एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी को करीब 1,18,380 वोट प्राप्त हुए हैं. बेबी देवी झारखंड के पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी हैं, जिनका अप्रैल में निधन हो गया था. वहीं, अपनी जीत को बेबी देवी ने जगरनाथ महतो को 'सच्ची श्रद्धांजलि' करार दिया है. यहां उपचुनाव के लिए मतदान 5 सितंबर को हुआ था और 64.84 प्रतिशत वोट पड़े थे. 


ये भी पढ़ें- Baby Deviri Byepolls Result 2023: डुमरी उपचुनाव में AIMIM का क्या रहा हाल? असदुद्दीन ओवैसी ने भी किया था प्रचार