Dumri Bypoll Result 2023: डुमरी के दंगल का आखिरकार फैसला आ गया है. कड़े मुकाबले में मंत्री बेबी देवी ने 17,000 वोटों से जीत दर्ज की है. इसके साथ ही लगातार पांचवीं बार जेएमएम ने डुमरी में जीत हासिल की है. मंत्री बेबी देवी ने कांटे के मुकाबले में आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को हरा दिया. इस बीच बेबी देवी की जीत के बाद झामुमो सहित I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. राज्य के तमाम मंत्री-विधायक बेबी देबी को जीत की बधाई दे रहे हैं. ऐस में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने भी बेबी देवी को जीत की शुभकामनाएं दी हैं.
'यह जीत जनता की जीत है'
बन्ना गुप्ता ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, 'यह जीत हमारे जगरनाथ दादा को श्रद्धांजलि हैं! यह जीत जनता की जीत है. यह जीत सेवा की जीत है. यह जीत समर्पण की जीत है. यह जीत त्याग की जीत है. यह जीत बलिदान की जीत है. यह जीत विकास की जीत है. यह जीत विश्वास की जीत है. यह जीत टीम INDIA की जीत है. जगरनाथ महतो अमर रहे.'
64.84 प्रतिशत हुआ था मतदान
दरअसल, डुमरी विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की उम्मीदवार को करीब 1,35,480 वोट मिले हैं, जबकि राजग की उम्मीदवार यशोदा देवी को लगभग 1,18,380 वोट मिले हैं. विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ में झामुमो के शामिल होने के कारण वह (बेबी देवी) इसकी भी उम्मीदवार थी. बेबी देवी झारखंड के पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी हैं, जिनकी अप्रैल में मृत्यु होने के कारण डुमरी सीट पर उपचुनाव हुआ है. बेबी देवी ने अपनी जीत को महतो के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि करार दिया. महतो 2004 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. उपचुनाव के लिए मतदान पांच सितंबर को हुआ था. कुल 2.98 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से 64.84 प्रतिशत ने वोट डाले थे.