Giridih News: डुमरी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम (Dumri Bypoll Result) आज घोषित होने वाला है. शुक्रवार की सुबह 8 बजे से गिरिडीह कृषि बाजार समिति में मतों की गिनती शुरू होगी. जिले के डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मतों की गणना 24 राउंड में होगी. इसके लिए 16 टेबल बनाया गया है. गिरिडीह बाजार समिति में बने वज्रगृह में मतों की गिनती होगी.
3 चरणों में सुरक्षा व्यवस्था
इस मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि सुरक्षा के लिए पुख्ता व्यवस्था है. मतगणना स्थल की सुरक्षा तीन चरणों में रहेगी. यहां बता दें कि इस बार के चुनाव में 64.84 प्रतिशत यानि कुल 193654 मत पड़ा है. इनमें से पुरुष मतदाता की संख्या 88640 तो महिला मतदाता की संख्या 105014 रही.
मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर
इस सीट पर INDIA गठबंधन और NDA गठबंधन की सीधी टक्कर मानी जा रही है. कहा जा रहा है कि रिजल्ट इन्हीं दोनों के बीच में आएगा. चूंकि यह सीट JMM का अभेद किला रहा है और सूबे की मंत्री बेबी देवी यहां से उम्मीदवार हैं. ऐसे में सीधे तौर पर मुख्यमंत्री के लिए प्रतिष्ठा वाली सीट बनी हुई है. दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) भी गिरिडीह जिले से आते हैं. ऐसे में उनकी भी प्रतिष्ठा इस सीट से जुड़ी है.
कौन-कौन प्रत्याशी मैदान में?
एनडीए ने इस सीट पर यशोदा देवी (आजसू) को खड़ा किया है. बेबी और यशोदा के अलावा एआइएमआइएम के अब्दुल मोबिन रिजवी, तीन निर्दलीय प्रत्याशी कमल प्रसाद साहू, नारायण गिरी, रोशन लाल तुरी के भाग्य का फैसला भी आज ही होगा.