Jharkhand News: झारखंड की डुमरी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. इसी बीच प्रत्याशियों की दिलों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. मतगणना के पहले राउंड के दौरान जो नतीजा सामने आया है वो चौंका देने वाला है. पहले राउंड में आजसू की उम्मीदवार यशोदा देवी (Yashoda Devi) को 4124 मिले हैं. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की प्रत्याशी बेबी देवी (Bebi Devi) को 2859 वोट मिले.
दूसरे राउंड में बेबी देवी हुई मजबूत
इसके अलावा AIMIM के उम्मीदवार अब्दुल मोबिन रिजवी (Abdul Mobin Rizvi) को सिर्फ 55 तो नोटा को 144, निर्दलीय प्रत्याशी नारायण गिरि (Narayan Giri) को 27, निर्दलीय रोशन लाल तुरी (Roshan Lal Turi) को 95 और निर्दलीय कमल प्रसाद साहू (Kamal Prasad Sahu) को 21 वोट मिले हैं. जबकि दूसरे राउंड की अगर बात करें तो बेबी देवी को 7314 तो वहीं यशोदा देवी को 5973 वोट मिले हैं. अब दूसरे राउंड में बेबी देवी का पलड़ा भारी हो गया है. वो 1341 वोटों से यशोदा देवी से आगे हो गई हैं.
INDIA vs NDA के बीच मुकाबला
आजसू और जेएमएम पार्टी के नेताओं का कहना है कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव में मुकाबला विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की उम्मीदवार बेबी देवी एनडीए की उम्मीदवार यशोदा देवी से है. दोनों ने अपनी-अपनी प्रत्याशी की जीत के दावे किए है. क्योंकि जेएमएम जहां 'इंडिया' गठबंधन में शामिल है तो वहीं ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) एनडीए में शामिल है. आपको बता दें कि पूर्व शिक्षा मंत्री और जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो के निधन की वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. जेएमएम ने महतो की पत्नी बेबी देवी को 'इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवार उतारा गया है.
सभी पार्टियों ने झोंकी थी पूरी ताकत
डुमरी विधानसभा उपचुनाव के चुनाव प्रचार के दौरान सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी थी. आजसू और जेएमएम पार्टी के नेताओं ने बड़े जोर-शोर से यहां चुनाव प्रचार किया. वहीं एआईएमआईएम के उम्मीदवार अब्दुल मोबिन रिजवी के समर्थन में तो खुद असदुद्दीन ओवैसी प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. इसके साथ ही तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी यहां चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रखी थी. विपक्षी पार्टियों का गठबंधन होने के बाद ये पहला चुनाव है. आजसू और जेएमएम इसे 'इंडिया और एनडीए के बीच टक्कर बता रही है.
यह भी पढ़ें: Dumri Bypoll Counting: डुमरी विधानसभा सीट पर मतगणना आज, I.N.D.I.A या NDA किसकी होगी जीत? सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम