Dumri Bypoll Result 2023: झारखंड की डुमरी उपचुनाव के परिणाम सामने हैं. झामुमो की बेबी देवी ने लगभग 17,000 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर ली है. बेबी देवी की जीत के बाद से नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. इस बीच झारखंड सरकार में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर (Mithilesh Kumar Thakur) ने बेबी देवी को बधाई दी है. मिथिलेश कुमार ठाकुर ने इस जीत को लकेर कहा कि,यह जीत इस बात का संदेश है कि जन-जन  I.N.D.I.A गठबंधन के साथ है.


'जीत गई मातृशक्ति'


मिथिलेश कुमार ठाकुर ने उपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, 'जीत गई मातृशक्ति, जीत गया डुमरी, जीत गया जनबल, जीत गया विकास, जीत गया JMM, जीत गया I.N.D.I.A.. डुमरी विधानसभा उपचुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन की JMM उम्मीदवार श्रीमती बेबी देवी जी के विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह जीत आदरणीय जगरनाथ दा को डुमरी की सम्मानित जनता-जनार्दन की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि है.'






'I.N.D.I.A गठबंधन पर जनता को भरोसा'


आगे उन्होंने कहा कि, 'इस जीत के माध्यम से लोकतंत्र और संविधान के साथ खिलवाड़ करने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है. यह जीत इस बात का संदेश है कि जन-जन I.N.D.I.A गठबंधन के साथ है. इस जीत के जरिए राज्य की जनता ने यशस्वी मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी की दूरदर्शी सोच और विकासपरक नीतियों पर भी मुहर लगाई है. इस ऐतिहासिक जीत के लिए डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता बधाई की पात्र है. डुमरी की देवतुल्य जनता का हृदय से हार्दिक अभिनंदन एवं वंदन है.'


5 सितंबर को वोटिंग हुई थी


बता दें कि डुमरी सीट पर 5 सितंबर को वोटिंग हुई थी. कुल 64.84 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. मैदान में कुल 6 उम्मीदवार (थे. जिसमें तीन निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी और एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के बीच ही था. जिसे मंत्री बेबी देवी ने जीत लिया.





ये भी पढ़ें:- उदयनिधि स्टालिन के बयान पर झारखंड में भी गरमाई सियासत, पूर्व CM बोले- 'यह उदाहरण है कि किसी की सोच...'