Dumri Bypoll Result 2023: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर खाली हुई इस सीट पर हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी बेबी देवी झामुमो और यशोदा देवी आजसू की प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं. इनके अलावा चार और उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दिन के 10 बजे तक मतगणना का पहला रुझान सामने आ गया है. डुमरी उपचुनाव के पहले राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
किसे मिले कितने वोट?
एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 4555 वोट मिले. जबकि इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को 2859 वोट मिले हैं. वहीं अब्दुल मोबिन रिजवी को 55, कमल प्रसाद साहू को 21, नारायण गिरी को 27, रोशन लाल तुरी को 95 और नोटा को 144 वोट मिले हैं. बता दें कि, दोपहर तक यह भी संकेत मिल जायेगा कि डुमरी का ताज किसके सिर बंधेगा. फिलहाल, सत्तारूढ़ जेएमएम और विपक्षी एनडीए के नेताओं ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. बता दें कि, बिशनपुर पचंबा के कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में 16 टेबलों पर मतगणना जारी है.
64.84 प्रतिशत हुआ था मतदान
बता दें कि, मुख्य मुकाबला बेबी देवी और यशोदा देवी के बीच है. इस चुनाव परिणाम पर I.N.D.I.A और एनडीए गठबंधन के दिग्गज नेताओं की नजर होगी. गिरिडीह में मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतगणना के दौरान चुनाव आयोग और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं. राजनीतिक दलों ने अपने स्तर से विशेष तैयारी की है. पार्टी के कार्यकर्ता मतगणना के दौरान काउंटिंग हॉल में मौजूद हैं. डुमरी में 64.84 प्रतिशत मतदान हुआ था. छह उम्मीदवारों की किस्मत के साथ-साथ सत्तारूढ़ झामुमो और विपक्षी गठबंधन एनडीए के नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.