Dumri By Election 2023 Result: डुमरी उपचुनाव के परिणाम अब सामने आने लगे हैं. छठवें चरण का काउंटिंग खत्म हो गई है और सातवें चरण की काउंटिंग चल रह है. इस बीच पहले चरण से लेकर सातवें चरण तक झामुमो को बेबी देवी और एनडीए की यशोदा देवी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. बात करें पहले चरण की तो इसमें यशोदा देवी आगे थीं. वहीं दूसरे राउंड में बेबी देवी 1341 वोटों के साथ यशोदी देवी से आगे निकल गईं.
पांचवें राउंड में पलटी बाजी
वहीं तीसरे राउंड में भी झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी यशोदा देवी से 2,690 वोटों से आगे चल रही थीं, लेकिन चौथे राउंड तक आते-आते वोटों का गैप कम हो गया और सिर्फ 670 वोटों से ही बेबी देवी ने बढ़त बनाई. वहीं पांचवें राउंड की गिनती पूरी होते ही बाजी पलटने लगी और एनडीए की यशोदी देवी 1130 वोटों से बढ़त बनी. इसके बाद छठे राउंड की काउंटिंग में भी यशोदा देवी बेबी देवी से 2469 वोटों से आगे थी. और ये बढ़त सांतवें राउंड में भी बरकरार रही जिससे यशोदा देवी 1551 वोटों से आगे चल रही हैं. अब देखना है कि, आठवें राउंड में बाजी पलटेगी या यशोदा देवी आगे बनी रहेंगी.
AIMIM को अबतक 840 वोट मिले
इसके अलावा AIMIM के उम्मीदवार अब्दुल मोबिन रिजवी (Abdul Mobin Rizvi) को सिर्फ 840 तो नोटा को 948, निर्दलीय प्रत्याशी नारायण गिरि (Narayan Giri) को 178, निर्दलीय रोशन लाल तुरी (Roshan Lal Turi) को 596 और निर्दलीय कमल प्रसाद साहू (Kamal Prasad Sahu) को 176 वोट अब तक मिले हैं. इस सीट पर पांच सितंबर को चुनाव हुआ था. आज का दिन डुमरी के लिए बेहद खास है क्योंकि आज डुमरी को नया विधायक मिल जायेगा. गिरिडीह के पचंबा बाजार समिति परिसर को मतगणना केंद्र पर वोटिंग जारी है. मतगणना 24 राउंड में की जाएगी और अभी आंठवें राउंड की मतगणना हो दो रही है.