Dumri Bypoll Result 2023: बेबी देवी की जीत पर बोले TMC सांसद शत्रुहन सिन्हा, कहा- 'I.N.D.I.A गठबंधन की जीत से BJP खामोश'
कांग्रेस MLA इरफान अंसारी ने कहा कि, बीजेपी चाहे जितना भी तिकड़मबाजी कर ले वह हमारे जज्बे को कम नहीं कर पाएगी. पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ जनता का आक्रोश चरम पर है जो चुनाव परिणाम से साफ पता चला.
Jharkhand News: झारखंड के डुमरी उपचुनाव में बेबी देवी के जीतने से I.N.D.I.A गठबंधन में खुशी का माहौल है. इस बीच जामताड़ा के चितरंजन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी से मिले. डुमरी उपचुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन की प्रत्याशी झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी की जीत को लेकर दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी. इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, I.N.D.I.A की जीत ने बीजेपी को खामोश कर दिया. वहीं इस अवसर पर जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि, बीजेपी चाहे जितना भी तिकड़मबाजी कर ले वह हमारे जज्बे को कम नहीं कर पाएगी. देश की जनता अब जाग चुकी है और आने वाले चुनाव में बीजेपी का पूरे देश से सुपड़ा साफ हो जाएगा. पूरे देश में बीजेपी सरकार के खिलाफ जनता का आक्रोश चरम पर है जो चुनाव परिणाम से साफ पता चल रहा है.
17 हजार वोटों से जीतीं थीं I.N.D.I.A प्रत्याशी
बता दें कि, झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन की जेएमएम उम्मीदवार बेबी देवी ने एनडीए की यशोदा देवी को करारी शिकस्त दी. बेबी देवी ने एनडीए नेता को भारी मतों के अंतर से हराया है. बेबी देवी 17 हजार से ज्यादा वोटों से जीती हैं. डुमरी सीट पर उपचुनाव पांच सितंबर को हुए थे, जिसमें 64.84 प्रतिशत मतदान हुआ था. पिछले कई सालों से यहां झामुमो जीत दर्ज करती आई है.
यशोदा देवी ने लगाया ये आरोप
डुमरी उपचुनाव में दूसरे नंबर पर रहीं एनडीए गठबंधन प्रत्याशी यशोदा देवी ने एक व्यक्ति पर वीडियो कॉल पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में निमियाघाट थाने में लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. थाने में दी शिकायत के अनुसार, शनिवार की सुबह 6:50 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आया. मोबाइल पास नहीं होने के कारण वह कॉल नहीं उठा सकीं. इसके बाद उसी मोबाइल नंबर से 10:49 बजे वीडियो कॉल आया. जब उन्होंने कॉल उठाया तो उधर से कॉल करने वाला अश्लील हरकत करने लगा. डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि, मामला गिरिडीह साइबर थाने को भेज दिया गया है.