Dumri Bypoll Result 2023 Highlights: डुमरी उपचुनाव में JMM की बेबी देवी बनीं विजेता, जश्न का माहौल, NDA को लगा झटका
Dumri Bypolls Result 2023 Highlights: शुक्रवार सुबह आठ बजे के बाद डुमरी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हुई. इंडिया गठबंधन से जेएमएम की उम्मीदवार बेबी देवी को जीत हासिल हुई है.
LIVE
Background
Dumri Bypolls Result 2023: झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आज सामने आएगा. आज सुबह आठ बजे के बाद डुमरी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हुई. कुल 14 राउंड की मतगणना में छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, इनमें 'I.N.D.I.A' समर्थित झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी, एनडीए समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी, एआइएमएआइ के अब्दुल मोबिन रिजवी, निर्दलीय प्रत्याशी कमल प्रसाद साहू, नारायण गिरि व रोशन लाल तुरी शामिल हैं.
बता दें कि, मुख्य मुकाबला बेबी देवी और यशोदा देवी के बीच है. इस चुनाव परिणाम पर I.N.D.I.A और एनडीए गठबंधन के दिग्गज नेताओं की नजर होगी. गिरिडीह में मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतगणना के दौरान चुनाव आयोग और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं. राजनीतिक दलों ने अपने स्तर से विशेष तैयारी की है. पार्टी के कार्यकर्ता मतगणना के दौरान काउंटिंग हॉल में मौजूद रहेंगे.
डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना के दौरान सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया कि मतगणना कार्य सुगमतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण कराने हेतु विभिन्न स्थलों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
डुमरी विधानसभा उपचुनाव के नतीजें 8 सितंबर यानी आज दोपहर तक आ जाने की उम्मीद है. बिशनपुर पचंबा के कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में 16 टेबलों पर मतगणना हो रही है. ऐसे में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होने की बजाय 15 मिनट लेट शुरू हुई. डुमरी में 64.84 प्रतिशत मतदान हुआ था. छह उम्मीदवारों की किस्मत के साथ-साथ सत्तारूढ़ झामुमो और विपक्षी गठबंधन एनडीए के नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
मौजूदा विधानसभा में 12वीं महिला विधायक होंगी बेबी देवी
बेबी देवी झारखंड की मौजूदा विधानसभा में 12वीं महिला विधायक होंगी. झारखंड में 82 सदस्यों वाली विधानसभा के अब तक के इतिहास में महिला विधायकों की सर्वाधिक संख्या है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बेबी देवी को फोन पर जीत की बधाई दी. इधर, बेबी देवी ने कहा है कि क्षेत्र की जनता ने उनके पति स्व. जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि दी है.
इंडिया गठबंधन के सदस्यों ने मनाया जश्न
झारखंड में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’(इंडिया) के सदस्यों ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी की जीत का शुक्रवार को जश्न मनाया. डुमरी विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ राजधानी रांची में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नृत्य किया, पटाखे फोड़े और आपस में मिठाइयां बांटीं. इंडिया गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर एकत्र हुए और इस जीत का जश्न मनाया.
बेबी देवी को मिले करीब 1,35,480 वोट
Dumri By Election 2023 Result: जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि झामुमो की उम्मीदवार बेबी देवी को करीब 1,35,480 वोट मिले हैं, जबकि एनडीए की उम्मीदवार यशोदा देवी को लगभग 1,18,380 वोट मिले हैं.
बेबी देवी ने 17,000 से ज्यादा वोटों से दर्ज की जीत
Dumri By Election 2023 Result: डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में झामुमो की बेबी देवी ने 17,000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की.
JMM's Bebi Devi wins by-election in Jharkhand's Dumri assembly seat by over 17,000 votes, defeats NDA candidate Yashoda Devi
— Press Trust of India (@PTI_News) September 8, 2023
जीत के बाद बेबी देवी प्रमाण पत्र लेने पहुंचीं
Dumri By Election 2023 Result: झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी प्रमाण पत्र लेने पहुंची हैं. इस मौके पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार, सरफराज अहमद मतगणना केंद्रे पहुंचे.