Dumri Bypoll Result 2023 Highlights: डुमरी उपचुनाव में JMM की बेबी देवी बनीं विजेता, जश्न का माहौल, NDA को लगा झटका

Dumri Bypolls Result 2023 Highlights: शुक्रवार सुबह आठ बजे के बाद डुमरी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हुई. इंडिया गठबंधन से जेएमएम की उम्मीदवार बेबी देवी को जीत हासिल हुई है.

ABP Live Last Updated: 08 Sep 2023 09:58 PM
मौजूदा विधानसभा में 12वीं महिला विधायक होंगी बेबी देवी

बेबी देवी झारखंड की मौजूदा विधानसभा में 12वीं महिला विधायक होंगी. झारखंड में 82 सदस्यों वाली विधानसभा के अब तक के इतिहास में महिला विधायकों की सर्वाधिक संख्या है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बेबी देवी को फोन पर जीत की बधाई दी. इधर, बेबी देवी ने कहा है कि क्षेत्र की जनता ने उनके पति स्व. जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि दी है. 

इंडिया गठबंधन के सदस्यों ने मनाया जश्न

झारखंड में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’(इंडिया) के सदस्यों ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी की जीत का शुक्रवार को जश्न मनाया. डुमरी विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ राजधानी रांची में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नृत्य किया, पटाखे फोड़े और आपस में मिठाइयां बांटीं. इंडिया गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर एकत्र हुए और इस जीत का जश्न मनाया.

बेबी देवी को मिले करीब 1,35,480 वोट

Dumri By Election 2023 Result: जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि झामुमो की उम्मीदवार बेबी देवी को करीब 1,35,480 वोट मिले हैं, जबकि एनडीए की उम्मीदवार यशोदा देवी को लगभग 1,18,380 वोट मिले हैं.

बेबी देवी ने 17,000 से ज्यादा वोटों से दर्ज की जीत

Dumri By Election 2023 Result: डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में झामुमो की बेबी देवी ने 17,000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की.





 

जीत के बाद बेबी देवी प्रमाण पत्र लेने पहुंचीं

Dumri By Election 2023 Result: झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी प्रमाण पत्र लेने पहुंची हैं. इस मौके पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार, सरफराज अहमद मतगणना केंद्रे पहुंचे.

सीएम हेमंत सोरेन ने बेबी देवी को दी बधाई

Dumri By Election 2023 Result: सीएम हेमंत सोरेन ने बेबी देवी को दी बधाई.

झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी की भारी मतों से हुई जीत.

Dumri By Election 2023 Result:  डुमरी उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी की भारी मतों से हुई जीत.

23वें राउंड में बेबी देवी 16,544 वोटो से आगे

Dumri By Election 2023 Result:  डुमरी उपचुनाव की 23 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 23वें राउंड में बेबी देवी को 98,622 वोट मिले. जबकि एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी 82,078 मिले हैं. बेबी देवी 16,544 वोटो से आगे चल रही हैं.

22वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी 15873 वोट से आगे

Dumri By Election 2023 Result: 22वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी 15873 वोट से आगे चल रही हैं. झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 93306 वोट मिले. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 78033 वोट मिले हैं.

21वें राउंड में भी बेबी देवी आगे

Dumri By Election 2023 Result: 21वें राउंड में भी बेबी देवी 11453 वोट से आगे चल रही हैं. 21वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 86848 वोट मिले, जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 75395 वोट मिले हैं.

बेबी देवी पहुंची मतगणना परिसर

Dumri By Election 2023 Result: बेबी देवी पहुंची मतगणना परिसर पहुंच गई है. मतगणना परिसर के बाहर समर्थकों की भीड़ भी देखने को मिल रही है. भारी संख्या में लोग मौजूद है और जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.

20वें राउंड में भी झामुमो प्रत्याशी आगे

Dumri By Election 2023 Result: 20वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने यशोदा देवी को काफी पीछे कर दिया है. बेबी देवी 10505 वोट से आगे चल रही हैं. 20 वें राउंड में बेबी देवी को 82682 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 72177 वोट मिले हैं.

19वें राउंड में भी बेबी देवी की बढ़त बरकरार

Dumri By Election 2023 Result: 19वें राउंड में भी बेबी देवी की बढ़त बरकरार है. 19वें राउंड में 8368 वोट से आगे चल रही हैं. झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 76,763 वोट मिले हैं, जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 68,395 वोट मिले हैं.

19वें राउंड में भी बेबी देवी की बढ़त बरकरार

Dumri By Election 2023 Result: 19वें राउंड में भी बेबी देवी की बढ़त बरकरार है. 19वें राउंड में 8368 वोट से आगे चल रही हैं. झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 76,763 वोट मिले हैं, जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 68,395 वोट मिले हैं.

19वें राउंड में भी बेबी देवी की बढ़त बरकरार

Dumri By Election 2023 Result: 19वें राउंड में भी बेबी देवी की बढ़त बरकरार है. 19वें राउंड में 8368 वोट से आगे चल रही हैं. झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 76,763 वोट मिले हैं, जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 68,395 वोट मिले हैं.

18वें राउंड में बेबी देवी 6536 वोट से आगे

Dumri By Election 2023 Result: 18 वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. 18वें राउंड में बेबी देवी को 72042 वोट मिला है. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 65,506 वोट मिले हैं. 18वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी 6536 वोट से आगे चल रही हैं.

17वें राउंड में बेबी देवी 4043 वोट से आगे

Dumri By Election 2023 Result: 17वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी 4043 वोट से आगे चल रही हैं. 17वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 66,708 वोट मिले हैं. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 62,665 वोट मिले हैं.

16वें राउंड में बेबी देवी 2447 वोट से आगे

Dumri By Election 2023 Result: 16 वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी 2447 वोट से आगे हो गई हैं. 16 वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 61,572 वोट मिले, जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 59,125 वोट मिले हैं.

15वें राउंड में पलटी बाजी, 1561 वोट से पीछे हुईं यशोदा देवी

Dumri By Election 2023 Result: 15वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने यशोदा देवी को पीछे कर दिया है. 1561 वोट से पीछे हुई है. 15वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 57,339 वोट मिले, जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 55,778 मिले हैं.

14वें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 312 वोट से आगे

Dumri By Election 2023 Result: 14वें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 312 वोट से आगे चल रही हैं. लगातार यशोदा देवी की बढ़त बरकरार है. 14 वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 52419 वोट मिले तो एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 52731 वोट मिले हैं.

13वें राउंड में यशोदा देवी 3,044 वोट से आगे

Dumri By Election 2023 Result: यशोदा देवी ने लगातार बढ़त बनाई है.13वें राउंड में यशोदा देवी 3,044 वोट से आगे चल रही हैं. बता दें कि 13वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 46,397 वोट मिले हैं. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 49,441 वोट मिले हैं.

12 वें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 5707 वोटों से आगे

Dumri By Election 2023 Result: 12वें राउंड गिनती पुरी हो चुकी है. 12वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 40594 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 46301 वोट मिले हैं, 12 वें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 5707 वोटों से आगे चल रही है. 

12 वें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 5707 वोटों से आगे

Dumri By Election 2023 Result: 12वें राउंड गिनती पुरी हो चुकी है. 12वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 40594 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 46301 वोट मिले हैं, 12 वें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 5707 वोटों से आगे चल रही है. 

11वें राउंड में यशोदा देवी 5627 वोट से आगे

Dumri By Election 2023 Result: 11वें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 5627 वोट से आगे चल रही हैं, 11वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 36875 वोट मिले हैं, जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 42502 वोट मिले हैं.

10वें राउंड में यशोदा देवी 6,946 वोट से आगे

Dumri By Election 2023 Result: 10वें राउंड में भी एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 6,946 वोट से आगे चल रही हैं. 10वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी को 32,424 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 39,370 वोट मिले हैं.

नौवें राउंड में भी यशोदा देवी को 2,147 वोट से आगे

Dumri By Election 2023 Result: नौवें राउंड में भी एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 2,147 वोट से आगे चल रही है. नौवें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी को 29,155 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 34,302 वोट मिले हैं.

आठवें राउंड में भी यशोदा देवी 2839 वोट से आगे

Dumri By Election 2023 Result: आठवें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 2839 वोट से आगे चल रही हैं. आठवें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी को 26,794 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 29,633 वोट मिले हैं.

सातवें राउंड में यशोदा देवी 1,551 वोट से आगे

Dumri By Election 2023 Result: सातवें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. सातवें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 24,006 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 25,557 वोट मिले हैं. सातवें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 1,551 वोट से आगे चल रही है.

पांचवें राउंड में किसे मिले कितने वोट

Dumri By Election 2023 Result: पांचवें राउंड में किसे मिले कितने वोट


यशोदा देवी- 18486
बेबी देवी- 17356
अब्दुल मोबिन रिजवी- 681
कमल प्रसाद साहू- 152
नारायण गिरी- 144
रोशन लाल तुरी- 488
रिजेक्टेड वोट- 00
नोटा- 813

छठे राउंड में यशोदा देवी 2469 वोट से आगे

Dumri By Election 2023 Result: छठे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. छठे राउंड में JMM प्रत्याशी बेबी को 20303 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 22772 वोट मिले हैं. छठे राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 2469 वोट से आगे चल रही हैं.

पांचवें राउंड में यशोदा देवी 1130 वोटों से आगे

Dumri By Election 2023 Result:  पांचवें राउंड की काउंटिंग पूरी कर ली गई है, झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 17356 वोट मिले जबकि, 
एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 18486 वोट मिले. पांचवें राउंड में यशोदा देवी 1130 वोटों से आगे चल रही हैं.

चौथे राउंड में भी बेबी देवी 670 वोट से आगे

Dumri By Election 2023 Result: चौथे राउंड में झामुोम प्रत्याशी बेबी को 14661 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 13991 वोट मिले हैं. चौथे राउंड में भी झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी 670 वोट से आगे चल रही हैं.

तीसरे राउंड में किसे मिले कितने वोट

Dumri By Election 2023 Result: तीसरे राउंड में किसे मिले कितने वोट


बेबी देवी- 11495
यशोदा देवी- 8805
अब्दुल मोबिन रिजवी- 488
कमल प्रसाद साहू- 68
नारायण गिरी- 70
रोशन लाल तुरी- 275
रिजेक्टेड वोट- 00
नोटा- 459

तीसरे राउंड में 2,690 वोट से झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी आगे

Dumri By Election 2023 Result:  तीसरे राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. तीसरे राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी को 11,495 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 8,805 वोट मिले हैं. तीसरे राउंड में 2,690 वोट से झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी आगे चल रही हैं.

64.84 फीसदी हुआ था मतदान

Dumri By Election 2023 Result:  डुमरी उपचुनाव के लिए पांच सितंबर को 64.84 फीसदी लोगों ने मतदान किया था.

मतगणना परिसर के बाहर समर्थकों की भीड़

Dumri By Election 2023 Result: डुमरी उपचुनाव की तीसरे राउंड की मतगणना जारी है, मतगणना परिसर के बाहर समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. 

दूसरे राउंड में किसे मिले कितने वोट

Dumri By Election 2023 Result: दूसरे राउंड में किसे मिले कितने वोट


बेबी देवी- 7314
यशोदा देवी- 5973
अब्दुल मोबिन रिजवी- 124
कमल प्रसाद साहू- 39
नारायण गिरी- 40
रोशन लाल तुरी- 164
रिजेक्टेड वोट- 00
नोटा- 302

दूसरे राउंड में बेबी देवी 1341 वोट से आगे

Dumri By Election 2023 Result: दूसरे राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 4455 वोट मिले हैं. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोद देवी को 1849 वोट मिले हैं. दूसरे राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी 1341 वोट से आगे चल रही हैं.

दूसरे राउंड में बेबी देवी 1341 वोट से आगे

Dumri By Election 2023 Result: दूसरे राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 4455 वोट मिले हैं. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोद देवी को 1849 वोट मिले हैं. दूसरे राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी 1341 वोट से आगे चल रही हैं.

पहले राउंड में किसे मिले कितने वोट

Dumri By Election 2023 Result: पहले राउंड में किसे मिले कितने वोट



  • यशोदा देवी : 4124

  • बेबी देवी : 2859

  • अब्दुल मोबिन रिजवी : 55

  • कमल प्रसाद साहू : 21

  • नारायण गिरी : 27

  • रोशन लाल तुरी : 95

  • रिजेक्टेड वोट : 00

  • नोटा : 144

चंबा बाजार समिति में वोटों की गिनती जारी

Dumri By Election 2023 Result: डुमरी विधानसभा उपचुनाव परिणाम के लिए गिरिडीह चंबा बाजार समिति में वोटों की गिनती जारी है.

दूसरे राउंड की मतगणना पूरी

Dumri By Election 2023 Result: दूसरे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. जबकि मतगणना कुल 24 राउंड में होगी.

पहले राउंड में यशोदा देवी 1,696 मत से आगे

Dumri By Election 2023 Result: पहले राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 1,696 मत से आगे चल रही हैं.

पहले राउंड का रिजल्ट जारी

Dumri By Election 2023 Result: डुमरी उपचुनाव की मतगणना जारी है. पहले राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 4555 वोट मिले. जबकि इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को 2859 वोट मिले हैं. 

बारिश के बीच मतगणना जारी

Dumri By Election 2023 Result: डुमरी उपचुनाव की मतगणना के बीच बारिश, छतरी लेकर मुस्तैद अधिकारी.

डुमरी उपचुनाव की मतगणना के बीच झमाझम बारिश

Dumri By Election 2023 Result: डुमरी उपचुनाव की मतगणना झमाझम बारिश के बीच जारी.

डुमरी उपचुनाव की मतगणना शुरू

Dumri By Election 2023 Result: डुमरी उपचुनाव की मतगणना बारिश की वजह से 15 मिनट लेट शुरू हुई.

बैकग्राउंड

Dumri Bypolls Result 2023: झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आज सामने आएगा. आज सुबह आठ बजे के बाद डुमरी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हुई. कुल 14 राउंड की मतगणना में छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, इनमें 'I.N.D.I.A' समर्थित झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी, एनडीए समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी, एआइएमएआइ के अब्दुल मोबिन रिजवी, निर्दलीय प्रत्याशी कमल प्रसाद साहू, नारायण गिरि व रोशन लाल तुरी शामिल हैं. 


बता दें कि, मुख्य मुकाबला बेबी देवी और यशोदा देवी के बीच है. इस चुनाव परिणाम पर I.N.D.I.A और एनडीए गठबंधन के दिग्गज नेताओं की नजर होगी. गिरिडीह में मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतगणना के दौरान चुनाव आयोग और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं. राजनीतिक दलों ने अपने स्तर से विशेष तैयारी की है. पार्टी के कार्यकर्ता मतगणना के दौरान काउंटिंग हॉल में मौजूद रहेंगे.


डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना के दौरान सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया कि मतगणना कार्य सुगमतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण कराने हेतु विभिन्न स्थलों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.


डुमरी विधानसभा उपचुनाव के नतीजें 8 सितंबर यानी आज दोपहर तक आ जाने की उम्मीद है. बिशनपुर पचंबा के कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में 16 टेबलों पर मतगणना हो रही है. ऐसे में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होने की बजाय 15 मिनट लेट शुरू हुई. डुमरी में 64.84 प्रतिशत मतदान हुआ था. छह उम्मीदवारों की किस्मत के साथ-साथ सत्तारूढ़ झामुमो और विपक्षी गठबंधन एनडीए के नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.