Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला जिला पहुंचे चर्चित डूंगरी विधायक जयराम महतो दिवंगत शहीद सांसद सुनील महतो की मां खांदो देवी से की भावुक मुलाकात सोशल मीडिया के पत्रकार पर भड़के,पुलिस एशोसिएन से वर्दी की लाज रखने की की अपील


साल के पहले दिन झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला पहुंचे डुमरी के चर्चित विधायक जयराम महतो ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे से जमशेदपुर से पूर्व शहिद सांसद सुनील महतो की मां से मुलाकात की. इस बीच सुनील महतो की मां कई बार उन्हें आशीर्वाद देती और उनके माथे को छूती नजर आई. इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक भी दिखाई दिए.


लोगों ने रखी शिकायतें
साल के पहले दिन यहां आए विधायक जयराम माहतो ने कहा है कि वह जब भी कोल्हान की धरती पर आते हैं उनकी हमेशा कोशिश होती है कि वह दिवंगत सांसद सुनील महतो की मां के दर्शन कर लें. इस दौरान छोटा गम्हरिया के रहने वाले कई लोगों ने उनसे मुलाकात की. साथ ही अपनी कई शिकायतें भी विधायक महतो के सामने रखी.


एसपी पर जताई नाराजगी
इन शिकायतों को लेकर विधायक महतो सरायकेला खरसावां के एसपी पर बरसते नजर आए. अपनी बातों को रखते हुए उन्होंने मीडिया से कहा, "वह मीडिया का सदा ही सम्मान करते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया के पत्रकार द्वारा उनके छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई मिडिया से वे कभी नाराज नहीं है. उन्होंने कहा कि जब इंसान कार्यपालिका विधायिका से हार जाता है और न्यायपालिका तक पहुंचाने की उसकी क्षमता नहीं रहती है तब वह हार कर पत्रकारिता का साथ चाहता है और वहां अगर कोई व्यक्तिगत खुन्नस निकालने की कोशिश करता है तो यह काफी दुखद है."


ये भी पढ़ें


Kharsawan Golikand: झारखंड के इस जिले में गमों के साथ आता है नए साल का पहला दिन, आंसू बहाकर स्वागत करते हैं नेता!