ED raid in Hazaribagh: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को झारखंड के हजारीबाग जिले में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और अन्य से संबंधित धनशोधन मामले में छापेमारी के दौरान तीन करोड़ रुपये की नकदी जब्त की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मोहम्मद इजहार अंसारी नामक व्यक्ति के ठिकानों से बड़े पैमाने पर 500 और 2,000 रुपये के नोटों की कुछ गड्डियां जब्त की गईं.


IAS पूजा सिंघल से जुड़े धन शोधन मामले में की थी ईडी ने छापेमारी


एजेंसी ने सिंघल के खिलाफ जारी धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में छापेमारी के दौरान ये नकदी बरामद की. प्रवर्तन निदेशालय ने 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पूजा सिंघल को मनरेगा योजना में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में पिछले साल 11 मई को गिरफ्तार कर लिया था. इस साल फरवरी में उच्चतम न्यायालय ने निलंबित अधिकारी सिंघल को बीमार बेटी की देखभाल करने के लिए दो महीने की अंतरिम जमानत दी थी.



ईडी धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दायर एक अन्य मामले में भी उनकी भूमिका की जांच कर रहा है. इस मामले में उन पर राज्य के खनन क्षेत्र में कथित अनियमितताओं के आरोप लगे हैं.


कौन है पूजा सिंघल?
पूजा सिंघल 2000 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. मनरेगा फंड में हेराफेरी से जुड़े मामले में की गई कार्रवाई में उनके करीबियों के घर से बड़ी मात्रा में पैसा बरमाद हुआ था. रांची स्थित पूजा सिंघल के करीबी चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां छापेमारी के दौरान 19 करोड़ 31 लाख रुपए जब्त किए गए थे. 


बता दें कि ईडी ने कोयला लिंकेज के दुरुपयोग के मामले में भी शुक्रवार को झारखंड खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी) के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर अशोक कुमार सिंह के आवासों और ठिकानों के अलावा कई अन्य कंपनियों के खिलाफ छापेमारी की.


यह भी पढ़ें: Jharkhand Budget 2023 LIVE: पुरानी पेंशन योजना बहाल, बेरोजगारों को हर महीने 1000 रुपये, पढ़ें वित्त मंत्री के बड़े ऐलान