Jharkhand ED Sent Notice to Kolkata Businessman Amit Agarwal: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के रांची (Ranchi) स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने कोलकाता के बड़े कारोबारी अमित अग्रवाल (Amit Agarwal) को पूछताछ के लिए समन भेजा है. उन्हें कोलकाता (Kolkata) में पिछले दिनों 50 लाख रुपये कैश के साथ गिरफ्तार झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार (Rajiv Kumar) से चल रही पूछताछ के आधार पर नोटिस भेजा गया है. पुलिस की पूछताछ में इस बात की जानकारी सामने आई थी कि पीआईएल मैनेज करने के लिए अधिवक्ता राजीव कुमार और कारोबारी अमित अग्रवाल के बीच एक करोड़ में डील हुई थी.


राजीव कुमार से पूछताछ कर रही है ईडी
एक करोड़ की डील में पहली किस्त 50 लाख लेने राजीव कुमार कोलकाता गए थे. 50 लाख कैश लेने के बाद बंगाल पुलिस ने राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में ईडी ने इसमें मनी लाॉड्रिंग का केस किया था. इसी केस में वो अधिवक्ता राजीव कुमार को 8 दिन के रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.


राजनीति में भी मची हलचल
कारोबारी अमित अग्रवाल को ईडी की ओर से समन भेजे जाने के बाद झारखंड की राजनीति में भी हलचल है. पूर्व सीएम और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, ''झारखंड की सत्ता एवं नौकरशाही में अमित अग्रवाल सबसे चर्चित नाम है. ईडी ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया है. सीएम चुप्पी तोड़ें एवं झारखंड और देश-दुनिया को वे बताएं कि अमित कौन है? इनसे आपका, सोरेन परिवार का क्या नाता है ? झामुमो और शासन प्रशासन से उसका कैसा व्यावसायिक नाता है?''


'महा घोटाला हुआ है'
बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि झारखंड में महा घोटाला हुआ है. इसकी जांच अब क्लाइमेक्स के पहुंचने के करीब दिख रही है. सीएम अब तक चुप्पी साधे रहे.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: सरायकेला में पूजा कमेटियों के बीच तनाव, दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों ने कहा नहीं होने देंगे गणेश पूजा


Jharkhand: सरायकेला के चांडिल डैम में आई बाढ़ में डूब गई रोज कमाने खाने वालों की किस्मत, डरे पर्यटक